फोटो गैलरी

Hindi News पाक ने किया ‘हत्फ-3’ का सफल परीक्षण

पाक ने किया ‘हत्फ-3’ का सफल परीक्षण

पाकिस्तान ने बुधवार को कम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न बैलास्टिक मिसाइल ‘हत्फ-3’ (गजनवी) का परीक्षण किया। सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। इस मिसाइल की...

 पाक ने किया ‘हत्फ-3’ का सफल परीक्षण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान ने बुधवार को कम दूरी की परमाणु क्षमता संपन्न बैलास्टिक मिसाइल ‘हत्फ-3’ (गजनवी) का परीक्षण किया। सेना के सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि परीक्षण पूरी तरह से सफल रहा। इस मिसाइल की मारक क्षमता 20 किमी है। परीक्षण के समय कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद मियां सुमरू और सेना प्रमुख अशफाक कियानी भी मौजूद थे। भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए इस प्रकार के परीक्षण करते रहते हैं। हालांकि दोनों देशों ने फरवरी 2007 में एक संधि की है, जिसके तहत परमाणु हमलों से बचने की बात की गई है। दोनों देशों ने बीच यह भी संधि है कि वे एक दूसरे को बैलास्टिक मिसाइल के परीक्षण के पूर्व जानकारी देंगे। यह संधि क्रूज मिसाइल पर लागू नहीं होती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें