फोटो गैलरी

Hindi News शेयर बाजारों की लंबी छलांग, सेंसेक्स 818 अंक बढ़ा

शेयर बाजारों की लंबी छलांग, सेंसेक्स 818 अंक बढ़ा

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार बढ़त के समाचारों के बीच यहां बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई। चौतरफा लिवाली का जोर रहने से...

 शेयर बाजारों की लंबी छलांग, सेंसेक्स 818 अंक बढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दुनिया भर के शेयर बाजारों में जोरदार बढ़त के समाचारों के बीच यहां बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) के सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने लंबी छलांग लगाई। चौतरफा लिवाली का जोर रहने से सेंसेक्स पांचवीं बड़ी 817.4अंक की बढ़त के साथ और निफ्टी 286.70 अंक ऊपर बंद हुए। अमेरिका में जनवरी माह के लिए खुदरा बिक्री के आश्चर्यजनक आंकड़ों के बीच वहां की अर्थव्यवस्था की मंदी के कुछ छटने की उम्मीद से बुधवार को डाऊजोंस, स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स 500 और नास्डैक ने जोरदार छलांग लगाई थी। इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए में हांगकांग का हैंगसैंग, चीन का शंघाई, जापान का निक्केई ऊपर रहे। वहीं यूरोप के शेयर बाजार भी काफी ऊंचे खुले हैं। बाजार में लिवाली का आलम यह था कि कुल 27ंपनियों के शेयरों के कामकाज में 74.30 प्रतिशत अर्थात 2076 में लाभ दर्ज किया गया, जबकि मात्र 675 अर्थात 24.16 कंपनियों के शेयरों में घाटा था। मात्र 43 कंपनियों के शेयरों में कोई घटबढ़ नहीं देखी गई। सेंसेक्स की तीस की तीस कंपनियों के शेयरों ने भी लिवाली का पूरा फायदा उठाया और एक भी कंपनी के शेयर में नुकसान नहीं था। कारोबारियों का कहना था कि निवेशकों में पिछले कई दिन के बाद खरीदारी का रुझान देखा गया। सत्र की शुरुआत में बुधवार के 16अंक की तुलना में तीन सौ से अधिक ऊपर 17265.1अंक पर खुले सेंसेक्स ने इससे पीछे मुड़कर नहीं देखा और निरंतर बढ़ता हुआ 17830.08 अंक तक चढ़ने के बाद समाप्ति पर इसके मुकाबले मामूली नीचे 817.4अंक अर्थात 4.82 प्रतिशत बढ़कर 17766.63 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की अंकों के लिहाज से यह पांचवीं बड़ी छलांग थी। सेंसेक्स ने इसी वर्ष 25 जनवरी को 113अंक की छलांग का रिकॉर्ड स्थापित किया था। एनएसई का निफ्टी 286.70 अंक अर्थात 5.82 प्रतिशत की बढ़त से 5216.15 अंक पर बंद हुआ। पिछले कुछ दिनों से भारी बिकवाली के दबाव में दिख रहे बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में क्रमश 377.1तथा 358.06 अंक की बढ़त रही। अन्य सूचकांकों में धातु 847.50 अंक, रियलटी 714.66 अंक. बैंकेक्स 471.02 अंक, आयल ऐंड गैस 755.38 अंक ऊंचे रहे। रिलायंस पावर का शेयर पिछले दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को कुछ सुधार में दिखा। इसका बंद भाव 35पये रहा, यह स्तर बुधवार के 351.40 रुपये की तुलना में आठ रुपये 15 पैसे अधिक है। कंपनी का शेयर अभी आवंटन मूल्य 450 रुपये की तुलना में काफी नीचे है। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में सर्वाधिक बढ़त भेल के शेयर में 13.54 प्रतिशत रही। इसका शेयर 268.25 रुपये बढ़कर 2250 रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस पावर की प्रवर्तक रिलायंस एनर्जी के शेयर में 1720 रुपये पर 10.3प्रतिशत अर्थात 161.0 रुपये की बढ़त रही। रिलायंस कम्युनीकेशंस प्रतिशत अर्थात 55.45 रुपये बढ़कर 613.50 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 164 रुपये पर प्रतिशत अर्थात 14.05 रुपये चढ़ गया। आेएनजीसी, एलऐंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, डीएलएफ, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, रैनबैक्सी लैब और टाटा मोटर्स में दो प्रतिशत से अधिक का लाभ रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें