फोटो गैलरी

Hindi News बब्बर खालसा की आतंकी गतिविधियां बढ़ीं

बब्बर खालसा की आतंकी गतिविधियां बढ़ीं

देश में पंजाब सहित अन्य भागों में कट्टर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा की आतंकवादी गतिविधियों के एक बार फिर परवान चढ़ने की संभावना है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की नई रणनीति के तहत अपने देश में...

 बब्बर खालसा की आतंकी गतिविधियां बढ़ीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में पंजाब सहित अन्य भागों में कट्टर आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा की आतंकवादी गतिविधियों के एक बार फिर परवान चढ़ने की संभावना है। रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की नई रणनीति के तहत अपने देश में बिगड़ती आंतरिक सुरक्षा की स्थिति तथा कट्टरपंथी ताकतों का ध्यान बांटाने के लिए भारत में एक बार फिर नए सिरे से आतंकवादी गतिविधियां को तेज करने की साजिश रची जा रही है। इसके तहत बब्बर खालसा, सिमी आदि आतंकवादी संगठनों को सक्रिय किया जाएगा तथा पाकिस्तान से उन्हें भरपूर मदद दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए प्रमुख द्वारा पाकिस्तान में बैठे इस आतंकवादी संगठन के आकाआें को एक बार पुन: सक्रिय होने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें आरडी एक्स हथियार एवं हेरोईन आदि की खेप के साथ भारी भरकम धन राशि मुहैया करवाए जाने की सूचना है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले कुछ समय में बब्बर खालसा की आतंकवादी गतिविधियां देश के कई भागों में पुन: दिखाई देने की आशंका है। आईएसआई के प्रमुख लतीफ ने बब्बर खालसा के मुखिया वाधव सिंह बब्बर को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है तथा उन्हें भारत में आतंकवादी गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें