फोटो गैलरी

Hindi News विकेटकीपरों ने बचाई श्रीलंका-आस्ट्रेलिया की लाज

विकेटकीपरों ने बचाई श्रीलंका-आस्ट्रेलिया की लाज

ॉमनवैल्थ सीरीज के छठे एकदिवसीय की पहली पारी में ऑस्ट्रलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जिसकी बदौलत श्रीलंका को एक 237 रन का एक चुनौतीपूर्ण...

 विकेटकीपरों ने बचाई श्रीलंका-आस्ट्रेलिया की लाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ॉमनवैल्थ सीरीज के छठे एकदिवसीय की पहली पारी में ऑस्ट्रलिया की तरफ से एडम गिलक्रिस्ट ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। जिसकी बदौलत श्रीलंका को एक 237 रन का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला था। श्रीलंका के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी के सामने घुटने टेकते जा रहे हैं तो उनकी पारी में भी अकेले संगाकारा ही हैं जिन्होंने क्रीज पर टिकने की हिम्मत की है। संगाकारा 72 रन बनाकर नॉटआउट हैं। वह 40 आेवर के बाद 15पांच विकेट गंवा चुकी अपनी टीम को संकट से निकालने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के शानदार 118 रन के बावजूद ऑस्ट्रेलिया पूरे पचास आेवर भी नहीं खेल पाया। पर्थ के वाका मैदान पर कॉमनवैल्थ सीरीज के छठे एकदिवसीय मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4आेवर में सिर्फ 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलिया के लिए आेपनिंग करने एक बार फिर गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन मैदान पर उतरे, लेकिन अभी बोर्ड पर 16 ही रन जुड़े थे कि मलिंगा की एक शानदार बाउंसर पर हेडन फरवेज माहरूफ को कैच थमाकर पैवेलियन लौट गए। कप्तान रिकी पॉन्टिंग भी सिर्फ 25 रन बनाकर वापस चले गए। इसके बाद माइकल क्लार्क 43 और माइकल हसी 25 ने जरूर कुछ हाथ दिखाए, वरना ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में सिर्फ एक बल्लेबाज अंधेरे में बिजली की तरह कौंधा और वह थे अपने घरेलू मैदान पर आखिरी एकदिवसीय खेल रहे एडम गिलक्रिस्ट। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने 4 विकेट लिए तो कुलशेखर ने दो विकेट हासिल किए। इनके अलावा चामिंडा वास, माहरूफ और मुरलीधरन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाले। अगर श्रीलंका यह मैच जीतता है तो वह अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए उसके सामने 237 रन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से पार पाने की भी चुनौती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें