फोटो गैलरी

Hindi News इंग्लैंड की जीत में कोलिंगवुड चमके

इंग्लैंड की जीत में कोलिंगवुड चमके

तान पॉल कोलिंगवुड के शानदार हरफनमौला खेल की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां छह विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज का रोमांच बनाए रखा। शुरुआती दो...

 इंग्लैंड की जीत में कोलिंगवुड चमके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तान पॉल कोलिंगवुड के शानदार हरफनमौला खेल की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां छह विकेट से हरा कर पांच मैचों की सीरीज का रोमांच बनाए रखा। शुरुआती दो मैच गंवा चुकी मेहमान टीम के लिए यह जीत बहुत ही उत्साहवर्धक रही। इसके साथ ही इंग्लैंड ने सीरीज में जीत की अपनी संभावनाआें को बरकरार रखा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 आेवर में नौ विकेट पर 234 रन बनाए। वर्षा के कारण मैच में बाधा पड़ने के बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 47 आेवर में 22रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। इंग्लैंड ने 44 आेवर में सिर्फ चार विकेट गंवाते हुए जीत की मंजिल हासिल कर ली। विजेता टीम की आेर से इयान बेल ने सबसे यादा 73 रन बनाए। मेजबान टीम के तीन खिलाड़ियों को आउट करने वाले कोलिंगवुड ने 70 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मेजबान टीम ने अपने छह विकेट सिर्फ रन के योग पर गंवा दिए थे। लेकिन आलराउंडर जैकब आेरम ने गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 88 रन धुनते हुए न्यूजीलैंड को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया। आेरम को शुरुआती दो मैचों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। उन्होंने शुरुआत में संयत बल्लेबाजी की मगर 65 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तूफानी रंग में आ गए। डैनियल वेटोरी ने 35 गेंदों पर एक छक्का और चार चौकों के साथ 42 रन बनाए। उन्होंने आेरम के साथ सातवें विकेट की साझेदारी में प्रति गेंद एक से अधिक के औसत से 74 रन जोड़े।इंग्लैंड ने तेज गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के टॉप आर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। मेजबान टीम ने अपने छह विकेट सिर्फ रन के योग पर गंवा दिए थे। लेकिन आलराउंडर जैकब आेरम ने गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों के साथ 88 रन धुनते हुए न्यूजीलैंड को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें