फोटो गैलरी

Hindi News ली की कमी को भुनाएगा भारत

ली की कमी को भुनाएगा भारत

भारत की मंशा है कि त्रिकोणीय सीरीज में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार मात दे दे। मेहमान टीम रविवार को खेले जाने वाले मैच में उनके स्पीडस्टर ब्रेट ली के नहीं खेलने का लाभ उठाना चाहती है।...

 ली की कमी को भुनाएगा भारत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत की मंशा है कि त्रिकोणीय सीरीज में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी बार मात दे दे। मेहमान टीम रविवार को खेले जाने वाले मैच में उनके स्पीडस्टर ब्रेट ली के नहीं खेलने का लाभ उठाना चाहती है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मारक हथियार साबित हो रहे ली को विश्राम दिया जा रहा है ताकि वे टूर्नामेंट के अगले मैचों के लिए चुस्त-दुरस्त रहें। ऐसे में भारत के लिए यह नायाब अवसर होगा। ली का न खेलना दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण इस दिवा रात्रि मैच में काफी अंतर ला सकता है। यदि भारत एडीलेड-ओवल में जीत जाता है तो अंकों और रन रेट में श्रीलंका से काफी आगे निकल जाएगा। प्रतियोगिता के आधे रास्ते तक भारत की स्थिति 8 अंक के साथ दूसरे नम्बर पर है जबकि रन रेट प्लस 0.147 है। हम ऑस्ट्रेलिया (12 अंक, और प्लस 1.17से पीछे हैं जबकि श्रीलंका (6 अंक, माइनस 1.507) से आगे हैं। अभी तक सीरीज में भारत की बल्लेबाजी प्रभावशाली रही है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी से प्रभावित किया है। शीर्ष पर तीन बल्लेबाज भारतीय हैं जबकि गौतम गंभीर सबसे ऊपर हैं। इस सीरीज में गौतम गंभीर ने अपने बल्ले की चमक दिखाई है। उन्होंने 1रन बनाए हैं। उन्होंने 1चौके और एक छक्का जमाया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी बल्ले से करामात दिखा रहे हैं और 173 रन बना चुके हैं। उनकी फार्म अपने प्रतिद्वंद्वी कप्तान रिकी पॉन्टिंग से काफी अच्छी है। हालांकि भारत युवराज सिंह की असफलता पर अपनी चिंता को छिपा नहीं पा रहा है और उनके धुंआधार बल्लेबाज विरेंदर सहवाग भी पूरी चमक नहीं दिखा पा रहे हैं। बाएं हाथ के उपकप्तान युवराज ने तीन पारियों में केवल 11 रन बनाए हैं जबकि सहवाग चार पारी में अब तक कुल 64 रन ही जोड़ पाए हैं। भारत को अपने तूफानी बल्लों, सचिन तेंदुलकर और विरेंदर सहवाग से रनों की जरूरत है। ये दोनों बल्लेबाज विपक्षी टीम के लिए खौफ तो बने हुए हैं पर डिलीवर नहीं कर पा रहे हैं। मध्य क्रम के बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान का सहारा मिला है पर धोनी अभी भी एक और गेंदबाज खिलाने की स्थिति में नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को निश्चित ही ली की कमी खलेगी। वे गेंदबाजों की सूची में दूसरे हैं जिन्होंने आठ विकेट ली हैं। ली, नाथन ब्रैकन और मिचेल जानसन त्रिकोणीय सीरीज में शीर्ष बल्लेबाज हैं और इन्होंने अब तक 25 विकेट बांट लिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट, जिन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध शतक जमाया, ने कहा है कि बदला उतारने को तैयार बैठी भारतीय टीम से जीत कर मेजबान अपने कैंप में खुशी लाएंगे। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से मैं वाका में अपने अंतिम मैच में शतक जमाकर खुश हूं पर एडीलेड में खेले जाने वाले मैच के लिए भी मैं वैसी ही तैयारी में हूं। गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत कुछ शानदार क्रिकेट खेल रहा है। हम निश्चित रूप से उनसे उनसे जीत के ये क्षण चुरा लेना चाहते हैं। टीम - भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, विरेंदर सहवाग. गौतम गंभीर, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, इशांत शर्मा और एस. श्रीसंत। ऑस्ट्रेलिया : रिकी पॉन्टिंग (कप्तान), मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, एंड्रयू सायमंड्स, माइक हसी, जेम्स होप्स, ब्रैड हॉग, स्टुअर्ट क्लार्क, मिचेल जानसन और नाथन ब्रेकन।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें