फोटो गैलरी

Hindi News अंडर 19 विश्व कप : भारत आज शुरू करेगा अभियान

अंडर 19 विश्व कप : भारत आज शुरू करेगा अभियान

आत्मविश्वास से भरा भारत रविवार को अंडर 1क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ग्रुप बी में भारत का पहला मुकाबला ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर पापुआ न्यूगिनी से किंरारा आेवल में होगा।...

 अंडर 19 विश्व कप : भारत आज शुरू करेगा अभियान
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आत्मविश्वास से भरा भारत रविवार को अंडर 1क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ग्रुप बी में भारत का पहला मुकाबला ईस्ट एशिया पेसिफिक क्वालीफायर पापुआ न्यूगिनी से किंरारा आेवल में होगा। भारतीय टीम हाल के दक्षिण अफ्रीका के सफल दौर से उत्साहित है और उसे खिताब का दावेदार माना जा रहा है। भारत ने पिछली बार 2000 में खिताब जीता था। दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में थे। बोर्ड पर अच्च्छा स्कोर टांगने के लिए भारत का दारोमदार कप्तान विराट कोहली, सौरभ तिवारी, मनीष पांडे, अभिनव मुकुंद और प्रदीप सांगवान पर होगा। कोहली को उम्मीद है कि उनकी टीम अपेक्षाआें पर पूरी तरह खरी उतरेगी। कोहली ने कहा, ‘हमारी उम्मीदें अच्छी हैं। खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं। देश के लिए खेलना हम सबके लिए गर्व की बात है। हमें उम्मीद है कि हम टूर्नामेंट जीत सकते हैं। भारत के लिए पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ जीत हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। भारत इस मैच को अपने ग्रुप की दो अन्य मजबूत टीमों दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज से भिड़ने से पहले तैयारी के तौर पर लेगा। भारत ने टूर्नामंेट से पहले अभ्यास मैचों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर प्रभावशाली ढंग से जीत दर्ज की थी। उसे देखते हुए यह माना जा रहा है कि वह पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच को एकतरफा अंदाज में जीत लेगा। कोहली ने भी कहा है कि उन्हें दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम से सावधान रहना होगा क्योंकि यह काफी प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट खेलते हैं। भाग ले रही सोलह टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें