फोटो गैलरी

Hindi News अब प्रत्याशियों के चयन में जुटी बसपा

अब प्रत्याशियों के चयन में जुटी बसपा

इस इतवार जयपुर और अगले इतवार दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कवायद में तेजी से जुटीं पार्टी प्रमुख मायावती इसी माह दिल्ली में बड़ी रैली करने के...

 अब प्रत्याशियों के चयन में जुटी बसपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इस इतवार जयपुर और अगले इतवार दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बाहर दूसरे राज्यों में बहुजन समाज पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कवायद में तेजी से जुटीं पार्टी प्रमुख मायावती इसी माह दिल्ली में बड़ी रैली करने के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी के दूसरे चरण में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया शुरू करेंगी। हालाँकि यूपी में बसपा लगभग सभी लोकसभा सीटों पर पहले ही प्रत्याशी तय कर चुकी हैं लेकिन नए परिसीमन से चुनाव होने की स्थिति में यहाँ भी कई सीटों पर नए सिरे से प्रत्याशी तय करने होंगे जबकि दूसरे राज्यों के लिए अभी प्रत्याशी तय होने है।ड्ढr यूपी में बहुमत की सरकार बनाने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने ‘अब दिल्ली की बारी’ के लक्ष्य के साथ देश भर में पार्टी का जनाधार बढ़ाने की मुहिम शुरू की थी। मायावती का इरादा यूपी में सर्वसमाज के सफल प्रयोग को दूसरे राज्यों में भी चुनावी अस्त्र बनाकर लोकसभा चुनाव में अधिकाधिक सीटों पर कब्जा करने का है। इसके तहत वह लगभग सभी राज्यों में कम से कम एक दौरा कर बड़ी रैलियाँ कर चुकी हैं। इस दौरान लगभग हर माह रविवार को वह किसी न किसी राज्य के दौरे पर रही हैं। पार्टी प्रवक्ता सुधीर गोयल के मुताबिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र आदि जगहों पर उनकी रैलियों में खासी भीड़ थी। पार्टी को इस बार लोकसभा चुनाव में देश भर से अच्छे नतीजे मिलने की उम्मीद है।ड्ढr सूत्रों के अनुसार चूँकि मामला केन्द्र की सत्ता का है इसलिए बसपा प्रमुख रैलियों की श्रंखला के पहले चरण का अंत अगले सप्ताह दिल्ली में करेंगी।ड्ढr बसपा ने यूपी में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन चुनाव की घोषणा से बहुत पहले कर दिया था। पार्टी को इसके नतीजे भी अच्छे मिले। इसको देखते हुए पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का चयन अभी से कर देगी जिससे प्रत्याशियों को जहाँ अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनावी तैयारी का भरपूर मौका मिल सके वहीं पार्टी को भी प्रत्याशी की जीत की संभावनाओं का आकलन करने का पूरा समय मिले। जहाँ तक यूपी का मामला है वहाँ कई माह पहले ही पार्टी ने संभावित प्रत्याशियों को लोकसभा क्षेत्र प्रभारी बना कर उनसे क्षेत्रों में काम करने की हरी झण्डी दे दी है। सूत्रों के अनुसार मार्च माह में बजट सत्र खत्म होने के बाद बसपा प्रमुख राज्यवार लोकसभा प्रत्याशियों का चयन शुरू करेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें