फोटो गैलरी

Hindi News शावेज की यूएस को तेल निर्यात रोकने की धमकी

शावेज की यूएस को तेल निर्यात रोकने की धमकी

अमेरिका के धुर विरोधी वेनेजुएला के वामपंथी राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने उनके देश पर हमला किया तो वह उसे तेल की बिक्री बंद कर देंगे। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला और अमेरिका की...

 शावेज की यूएस को तेल निर्यात रोकने की धमकी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के धुर विरोधी वेनेजुएला के वामपंथी राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने उनके देश पर हमला किया तो वह उसे तेल की बिक्री बंद कर देंगे। उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला और अमेरिका की सबसे बड़ी तेल कंपनी एक्सोन मोबिल के बीच अदालती लड़ाई चल रही है। शावेज ने पिछले वर्ष कंपनी की एक तेल परियोजना का राष्ट्रीयकरण कर दिया था। कंपनी वेनेजुएला सरकार से मुआवजे की मांग कर रही है। हाल ही में अदालत ने एक्सोन के पक्ष में फैसला देते हुए वेनेजुएला की 12 अरब डालर मूल्य की संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया। इससे आहत वेनेजुएला ने एक्सोन से व्यावसायिक रिश्ते तोड़ने का निर्णय किया। शावेज ने एक्सोन द्वारा संचालित तेल परियोजना स्थल से टेलीविजन पर दिए गए भाषण मंे कहा कि अगर अमेरिका ने वेनेजुएला पर हमला किया और हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो हम उसे तेल की एक बूंद भी नहीं देंगे। वह कई बार अमेरिका को तेल का निर्यात बंद करने की धमकी दे चुके हैं लेकिन उन्होंने आज तक कभी इस पर अमल नहीं किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें