फोटो गैलरी

Hindi News एशिया मंे शीर्ष कंपनी पदों पर घट रही है नियुक्ितयां

एशिया मंे शीर्ष कंपनी पदों पर घट रही है नियुक्ितयां

वैश्विक मंदी की मार का आलम यह है कि छोटी नौकरियों का क्या कहंे बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदों पर भी नियुक्ितयां कम हो गई हैं। कम से कम एशिया की स्थिति तो यही बताती है जहां पिछले कई महीनों से हांगकांग,...

 एशिया मंे शीर्ष कंपनी पदों पर घट रही है नियुक्ितयां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वैश्विक मंदी की मार का आलम यह है कि छोटी नौकरियों का क्या कहंे बड़ी कंपनियों के शीर्ष पदों पर भी नियुक्ितयां कम हो गई हैं। कम से कम एशिया की स्थिति तो यही बताती है जहां पिछले कई महीनों से हांगकांग, चीन, जापान और सिंगापुर की कंपनियों के शीर्ष पदांे पर नियुक्ितयां तेजी से घटी हैं। रोजगार सलाहकार कंपनी हडसन के हालिया सर्वेक्षण नतीजों के मुताबिक वैश्विक मंदी के कारण कामकाजी खर्च में कटौती के तहत शीर्ष पदों पर सबसे कम नियुक्ितयां करने वाले एशियाई देशों में हांगकांग सबसे आगे है। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र को सबसे यादा प्रभावित करने वाली वैश्विक मंदी के कारण व्यापार और उद्योग के बड़े केन्द्र हांगकांग पर सबसे यादा असर पड़ा है। मौजूदा तिमाही मंे यहां की कंपनियां शीर्ष पदों पर महज 22 फीसदी नियुक्ितयां करने की योजना बना रही हैं जबकि इसके पूर्व की तिमाही में यह संख्या 33 फीसदी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें