फोटो गैलरी

Hindi News कुंजुम हत्याकांड में रोमेश शर्मा को उम्रकैद

कुंजुम हत्याकांड में रोमेश शर्मा को उम्रकैद

दिल्ली की एक अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के कथित सहयोगी रोमेश शर्मा को उसकी प्रेमिका फैशन डिजाइनर कुंजुम बुद्धिराजा की हत्या के मामले में आज उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने संपत्ति के विवाद...

 कुंजुम हत्याकांड में रोमेश शर्मा को उम्रकैद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली की एक अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहीम के कथित सहयोगी रोमेश शर्मा को उसकी प्रेमिका फैशन डिजाइनर कुंजुम बुद्धिराजा की हत्या के मामले में आज उम्रकैद की सजा सुनाई। अदालत ने संपत्ति के विवाद के चलते 20 मार्च 1ो हुई इस हत्या की साजिश रचने के आरोप में रोमेश के भतीजे सुरिन्दर मिश्रा और हेमचंद संतराम रमेश तथा तेजिन्दर विर्दी उर्फ डॉली को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस पी गर्ग ने कहा कि इस मामले के एक अन्य अभियुक्त जसप्रीत विर्दी उर्फ सोनू को साक्ष्य नहीं होने के चलते गत 14 फरवरी को बरी कर दिया गया था। रोमेश शर्मा पर डराने धमकाने, सम्पत्ति हथियाने और धोखा देने समेत 16 मुकदमे चल रहे हैं। मामले के अनुसार सुरिन्दर कुंजुम को पूजा के बहाने अपने फार्म हाउस पर ले गया जहां उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। न्यायाधीश ने सभी अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाते हुए रोमेश शर्मा पर 50 हजार रुपए, सुरिन्दर शर्मा पर पांच हजार और शेष अभियुक्तों पर तीन-तीन हजार का जुर्माना भी लगाया। रोमेश शर्मा और पांच अन्य अभियुक्तों को गत सप्ताह भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 120 बी के तहत दोषी करार दिया गया था।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें