फोटो गैलरी

Hindi News सबसे महँगे धौनी

सबसे महँगे धौनी

महेन्द्र सिंह धौनी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए लगी खिलाड़ियों की धन और ग्लैमर से भरपूर नीलामी मंडी में सबसे कीमती खिलाड़ी बने। माया नगरी के होटल हिल्टन टावर के रीगल रूम में बुधवार को हुई नौ...

 सबसे महँगे धौनी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

महेन्द्र सिंह धौनी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए लगी खिलाड़ियों की धन और ग्लैमर से भरपूर नीलामी मंडी में सबसे कीमती खिलाड़ी बने। माया नगरी के होटल हिल्टन टावर के रीगल रूम में बुधवार को हुई नौ घंटे तक चली नीलामी में वह बोली लगाने वालों में सबसे अधिक लोकप्रिय रहे। उन्हें लेने के लिए खूब दाँव लगे। उन्हें 1500,000 डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपए) में झपटने में बाजी मारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष टी. एन. श्रीनिवासन की चेन्नई की इंडिया सीमेंट टीम ने। पहले सेट की नीलामी में उन्होंने ऐसा छक्का मारा कि कोई और उनसे आगे नहीं निकल सका। वह सबसे अधिक डालर पाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। नीलामी में भारत की 20-20 विश्व चैंपियन टीम के खिलाड़ियों की अच्छी खासी माँग रही।ड्ढr टॉप पाँच खिलाड़ियों में दो भारतीय शामिल हैं। ये पाँचों खिलाड़ी पाँच क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों के लिए खेलेंगे। दूसरे नंबर पर हैदराबाद टीम में 1,350,000 डॉलर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स हैं तो 000 डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर टीम मुंबई में शामिल श्रीलंका के सनत जयसूर्या हैं। टीम कोलकाता में शामिल भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 0000 डॉलर के साथ चौथे और टीम मोहाली में 000 डॉलर पाकर आए ऑलराउंडर इरफान पठान पाँचवें नंबर पर हैं।ड्ढr धौनी को हर टीम लेना चाहती थी, इसलिए उनके लिए हर टीम ने तिजोरी खोल कर बोली लगाई। धौनी से ज्यादा बोली किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं लगी। पहले सेट की नीलामी में दूसरे नंबर पर धौनी के नाम की बोली लगी और आठों टीमें उनके नाम पर एक के बाद एक बढ़ाकर बोली लगाती रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें