फोटो गैलरी

Hindi News केबल कटने से ठप हो गए सैकड़ों फोन

केबल कटने से ठप हो गए सैकड़ों फोन

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण केनिर्माण में केबुल एवं आप्टिकल फाइबर का क्षतिग्रस्त होना जारी है। बुधवार को फतुहा में ऑप्टिकल फाइबर कटने से फतुहा एक्सचेंज फेल हो गया जिससे इस क्षेत्र...

 केबल कटने से ठप हो गए सैकड़ों फोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण केनिर्माण में केबुल एवं आप्टिकल फाइबर का क्षतिग्रस्त होना जारी है। बुधवार को फतुहा में ऑप्टिकल फाइबर कटने से फतुहा एक्सचेंज फेल हो गया जिससे इस क्षेत्र में दूरसंचार सेवा पूरे दिन बाधित रहा। बीएसएनएल का मोबाइल तो पूरे दिन ही उपभोक्ता को रूलाते रहा। देर शाम आप्टिकल फाइबर की मरम्मती के बाद एक्सचेंज को चालू किया गया।ड्ढr ड्ढr इधर बुद्ध मार्ग में सड़क खुदाई के दौरान केबुल को खोल दिया गया है। खुले केबुल की रक्षा के लिए वहां पर बीएसएनएल के कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। मौर्यलोक के पास करीब 400 पेयर तथा पटेल नगर में 800 पेयर का केबुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे इस क्षेत्र के सैंकड़ों फोन डेड हो गए हैं। इन केबुलों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों द्वारा केबुल जोड़ने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है ताकि टेलीफोन सेवा जल्द से जल्द बहाल हो सके। एक्जीविशन रोड में अभी भी केबुल मरम्मत का काम जारी है। दूरसंचार विभाग के सूत्रों का कहना है कि तांतिया कंट्रक् शन द्वारा सड़क निर्माण होने से टेलीफोन के केबुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं।ड्ढr ड्ढr कदाचार के आरोप में 150 छात्र निष्कासितड्ढr पटना (हि.प्र.)। इंटर परीक्षा के दौरान बुधवार को पूरे सूबे में 150 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया और परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। कदाचार के आरोपियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है और इसको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी उपलब्धि बताया है। पटना में एक छात्र को पकड़ा गया। एएन कॉलेज केंद्र पर प्रथम पाली के दौरान छात्र को कदाचार करते पकड़ा गया और उन्हें परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें