फोटो गैलरी

Hindi News पर्याप्त जमीन नहीं दे रही सरकार

पर्याप्त जमीन नहीं दे रही सरकार

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार सरकार हाजीपुर में प्रस्तावित नाइपर की इकाई के लिए वायदे के अनुसार जमीन नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश...

 पर्याप्त जमीन नहीं दे रही सरकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार सरकार हाजीपुर में प्रस्तावित नाइपर की इकाई के लिए वायदे के अनुसार जमीन नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्याप्त जमीन देने का वायदा किया था लेकिन दांव-पेंच लगाकर अभी तक मात्र 12 एकड़ जमीन ही उपलब्ध कराई गई है। ऐसे में उनके द्वारा विकास की बात बेमानी लगती है।ड्ढr ड्ढr पासवान स्थानीय गांधी मैदान में बुधवार को लोजपा की मगध प्रमंडलीय रैली को संबोधित कररहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में विकास की गति कछुए की चाल वाली है और भ्रष्टाचार का बोलबाला बढ़ा है। उन्होंने भीड़ का आह्वान किया कि एक बार लोजपा को मौका देकर देखें, अगर बिहार का नक्शा न बदल दिया तो रामविलास पासवान उनका नाम नहीं। उन्होंने कहा कि उन्हें बराबर मुर्दा विभाग का मंत्री बनाया गया, लेकिन उसकी जिम्मेदारी संभालते ही ऐसी जान फूंकी की वह मिसाल बन गई। पासवान ने संकल्प लिया कि मौका मिलने पर अगर बिहार का कायाकल्प नहीं किया, तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने, लोगों को जानकारी दी कि देश का इस्पात उद्योग घाटे में चल रहा था, लेकिन आज उनके प्रयास से 16 हजार करोड़ मुनाफा दे रहा है। नया बिहार, गरीबों का बिहार और सांप्रदायिक सौहार्द का बिहार बनाने का जो उन्होंने सपना देखा है और उसकी जो लड़ाई शुरू की है वह रुकने वाली नहीं है। लोजपा गरीबों की लड़ाई लड़ रही है। लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा हिन्दुत्व का नारा देकर देश को कमजोर कर रही है। सभा को पूर्व सांसद और लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अरुण कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार में लोकशाही की हत्या हो रही है और अफसरशाही बुलंदी पर है। रैली को लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश, लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री बना रहे हैं लेकिन इस देश का प्रधानमंत्री रामविलास पासवान को बनना चाहिए। राष्ट्रीय सचिव कुमार सर्वजीत ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए मांग की कि मगध प्रमंडल में भी एक सार्वजनिक उपक्रम का संयंत्र स्थापित कर बेरोजगारों को रोजगार का अवसर दें। रैली को विधायक डब्ल्यू सिंह, संजय सिंह, दलित सेना के अध्यक्ष पुनीत राय, नगीना देवी, दुलारचंद यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अनवर अली खां इत्यादि नेताआें ने भी संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें