फोटो गैलरी

Hindi News यूएस ने मिसाइल से नष्ट किया जासूसी उपग्रह

यूएस ने मिसाइल से नष्ट किया जासूसी उपग्रह

पिछले कई दिनों से धरती को डरा रहे अमेरिका के खराब जासूसी ग्रह को अमेरिका ने मार गिराया है। अमेरिका का यह जासूसी उपग्रह धरती से सिर्फ 280 किमी ऊपर आसमान में चक्कर लगाते हुए धरती की तरफ गिर रहा था और...

 यूएस ने मिसाइल से नष्ट किया जासूसी उपग्रह
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कई दिनों से धरती को डरा रहे अमेरिका के खराब जासूसी ग्रह को अमेरिका ने मार गिराया है। अमेरिका का यह जासूसी उपग्रह धरती से सिर्फ 280 किमी ऊपर आसमान में चक्कर लगाते हुए धरती की तरफ गिर रहा था और इसके धरती पर गिरने से भारी तबाही की आशंका जताई जा रही थी। अमेरिका ने अपने एक नौसेनिक पोत से एसएम3 मिसाइल द्वारा इस उपग्रह को मार गिराया है। गौरतलब है कि अमेरिका ने एक गुप्त अभियान के तहत दूसरे देशों पर नजर रखने के लिए इस उपग्रह को स्पेस में भेजा था, लेकिन यह अमेरिका की इच्छाएं पूरी नहीं कर पाया था। 2006 में अमेरिका का इस उपग्रह से संपर्क टूट गया था और यह उनके नियंत्रण से बाहर हो गया था। अमेरिका के इस उपग्रह में अभी भी 450 किलो जहरीला इंधन ‘हायड्राजिन’ मौजूद था। अगर यह उपग्रह धरती पर गिरता तो इससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच सकता था। अगर यह किसी आबादी वाले हिस्से में गिरता तो वहां के मानव स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता। इन्ही सब कारणों से पेंटागन ने इसे अंतरिक्ष में ही खत्म करने का निर्णय लिया। गौरतलब है कि एक साल पहले ऐसा ही कारनामा चीन ने भी किया था जब उसने अपना एक उपग्रह इसी प्रकार मिसाइल से नष्ट किया था। रूस और चीन ने आरोप लगाया है कि जहरीला पदार्थ एक बहाना है वास्तव में अमेरिका एक प्रकार से अंतरिक्ष यु को बढ़ावा दे रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें