फोटो गैलरी

Hindi News बेस्ट ऑफ दि बुकर दौड़ में रश्दी व अरूंधति

बेस्ट ऑफ दि बुकर दौड़ में रश्दी व अरूंधति

साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित मैन बुकर अवार्ड के 40 साल पूरे होने के अवसर पर बेस्ट ऑफ दि बुकर अवार्ड की दौड़ में भारतीय मूल के सलमान रश्दी और अरुंधति राय शामिल हैं। इस अवार्ड की...

 बेस्ट ऑफ दि बुकर दौड़ में रश्दी व अरूंधति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

साहित्य के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित मैन बुकर अवार्ड के 40 साल पूरे होने के अवसर पर बेस्ट ऑफ दि बुकर अवार्ड की दौड़ में भारतीय मूल के सलमान रश्दी और अरुंधति राय शामिल हैं। इस अवार्ड की शुरुआत 22 फरवरी 1में हुई थी। तब से लेकर अब तक सम्मानित की गई रचनाआें में से सर्वश्रेष्ठ उपन्यास को बेस्ट ऑफ दि बुकर अवार्ड से नवाजा जाएगा। इस अवार्ड के लिए सभी 41 उपन्यास दावेदार होंगे, जिसमें भारतीय मूल के सलमान रश्दी की मिडनाइट्स चिल्ड्रन, अरुंधति राय की गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स और किरन देसाई की दि इनहैरिटेंस ऑफ लॉस भी शामिल हैं। बुकर अवार्ड के इतिहास में इसके आयोजकों द्वारा 1में 25वीं सालगिराह के बाद यह दूसरी बार इस तरह का अवार्ड दिया जा रहा है। 1में रश्दी की किताब मिडनाइट्स चिल्ड्रन ने बुकर ऑफ बुकर्स अवार्ड जीता था। इस बार पहली बार आम लोगों को पैनल द्वारा चुने गए 6 उपन्यास में से सर्वश्रेष्ठ चुनने में मदद करने का मौका मिलेगा। मई माह तक सर्वश्रेष्ठ 6 उपन्यास का चुनाव कर लिया जाएगा, इसके बाद ही आम लोगों को वोटिंग का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें