फोटो गैलरी

Hindi News बीएड की ऑफलाइन काउंसिलिंग आज से

बीएड की ऑफलाइन काउंसिलिंग आज से

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑफ कैम्पस ऑफ लाइन काउंसिलिंग तीन अप्रैल से लेकर छह अप्रैल तक होगी। इस ऑफ लाइन काउंसिलिंग का मकसद छात्रों को ऑन लाइन काउंसिलिंग का प्रशिक्षण देना और उन्हें रैंक के...

 बीएड की ऑफलाइन काउंसिलिंग आज से
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा की ऑफ कैम्पस ऑफ लाइन काउंसिलिंग तीन अप्रैल से लेकर छह अप्रैल तक होगी। इस ऑफ लाइन काउंसिलिंग का मकसद छात्रों को ऑन लाइन काउंसिलिंग का प्रशिक्षण देना और उन्हें रैंक के मुताबिक दाखिले के लिए संभावित पाँच कॉलेजों की जानकारी देना है। इसके लिए छात्रों को किसी भी साइबर कैफे में जाकर या घर बैठे इंटरनेट पर आगरा विवि की वेबसाइट ६६६.४स्र्ुी.्रिू.्र खोलकर उस पर अपनी रैंक व रोल नंबर सर्च करवाना होगा। इससे उन्हें एडमिशन के लिए संभावित कॉलेज के नाम पता चल जाएँगे।ड्ढr प्रदेश के दस शहरों में बने 13 केन्द्रों पर आठ अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक ऑन कैम्पस ऑन लाइन काउंसिलिंग होगी। इसके लिए राजधानी में आर्ट्स कॉलेज में दो केन्द्र बनाए गए हैं। लविवि में बीए प्रवेश काउंसिलिंग के समन्वयक डॉ. मोरध्वज वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से शुरू होगी। आठ अप्रैल को पहले दिन यूपी में पाँच हाार रैंक तक के अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है। लविवि में बने दो काउंसिलिंग केन्द्रों पर पहले दिन एक हाार छात्रों की काउंसिलिंग होगी।ड्ढr निगरानी के लिए प्रत्येक केन्द्र पर एक प्रभारी, दो उप प्रभारी व 23 शिक्षकों को डय़ूटी पर लगाया गया है। एनआईसी स्टॉफ व 11 तृतीय श्रेणी कर्मचारियों की भी मदद ली जाएगी। काउंसिलिंग के समय छात्रों को 500 रुपए का बैंक ड्राफ्ट व शैक्षिक प्रमाणपत्र लाना होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें