फोटो गैलरी

Hindi News भागलपुर : राजद जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद शहर में जनाक्रोश

भागलपुर : राजद जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद शहर में जनाक्रोश

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादव की हत्या की तीव्र निंदा करते हुए...

 भागलपुर : राजद जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद शहर में जनाक्रोश
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादव की हत्या की तीव्र निंदा करते हुए इसमें शामिल लोगों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। सिद्दीकी और पार्टी सांसद रामकृपाल यादव ने रविवार को मृतक के परिजनों से मिलने के बाद कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता एक बार फिर सामने आ गई है। यदि 15 दिन के अंदर लक्ष्मीकांत यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। दोनों नेताआें ने कहा कि पार्टी मृतक के परिजनों को अपनी आेर से मुआवजा देगी। इस बीच घटना के विरोध में रविवार को भागलपुर और नाथनगर बाजार पूरी तरह बंद हैं। पुलिस ने मृतक लक्ष्मीकांत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें