फोटो गैलरी

Hindi News संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें

आइसीएसइ और आइएससी की परीक्षाएं 2रवरी सेड्ढr रांचीजमशेदपुर(सं)। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) की परीक्षायें 2रवरी से शुरू होने जा रही है। इस...

 संक्षिप्त खबरें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आइसीएसइ और आइएससी की परीक्षाएं 2रवरी सेड्ढr रांचीजमशेदपुर(सं)। इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी) की परीक्षायें 2रवरी से शुरू होने जा रही है। इस परीक्षा में हजारों परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने के लिये विशेष उड़नदस्ता दल बनाये गये हैं, जिसमें विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शामिल किये गये हैं। आइसीएसइ की परीक्षा पहली पाली में और आइएससी की परीक्षा दूसरी पाली में होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 2रवरी को अंग्रेजी के साथ आइसीएसइ की परीक्षा शुरू होगी। यह परीक्षा दो घंटे की होगी। 2ो अंग्रेजी वन, 3 मार्च को अंग्रेजी टू, 4 मार्च को कम्प्यूटर साइंस, 5 मार्च को इकोनोमिक्स, 7 मार्च को पर्यावरण शिक्षा और 10 मार्च को सेकेंड लैंग्वेज और मॉडर्न फॉरेन लैंग्वेज की परीक्षा होगी। 12 मार्च को हिस्ट्री, सिविक्स एंड जियोग्राफी वन, 14 मार्च को हिस्ट्री, सिविक्स और जियोग्राफी टू, 17 मार्च को फिजिक्स, 1मार्च को केमिस्ट्री, 20 मार्च को बायोलॉजी की परीक्षा होगी। आइएससी की प्रैक्िटकल परीक्षा शुरू हो गयी है, जबकि सैद्धान्तिक परीक्षा 2रवरी को इंग्लिश पेपर वन से शुरू होगी। 3 मार्च को इंग्लिश पेपर टू, 4 मार्च को इंडियन म्यूजिक पेपर वन, 5 मार्च को फिजिक्स पेपर वन, 7 मार्च को मैथेमेटिक्स, 10 मार्च को सोशियोलॉजी, 11 मार्च को कॉमर्स, 12 मार्च को कम्प्यूटर साइंस पेपर वन, 13 मार्च को होम साइंस पेपर वन, 14 मार्च को केमिस्ट्री और पोलिटिकल साइंस, 17 मार्च को इन्वायरमेंटल एजुकेशन, 18 मार्च को एकाउन्ट्स, 1मार्च को बॉयोलॉजी, 20 मार्च को जियोग्राफी और फैशन डिजाइनिंग, 24 मार्च को बिजनेस स्टडीज, 25 मार्च को इंडियन लैंग्वेज एवं 26 मार्च को इंजीनियरिंग साइंस की परीक्षायें होंगी।ड्ढr राज्य बनने के बाद भी नहीं मिला अधिकार : एके रायड्ढr तलगड़िया (बोकारो कार्यालय)। चास प्रखंड अंतर्गत सिंहडीह गांव में रविवार को बिनोद मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सह मासस के केन्द्रीय अध्यक्ष एके राय ने बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मेला का उद्घाटन किया। श्री राय ने कहा कि बिनोद बाबू मेरे झारखंड आंदोलन के सहयोगी थे। उनके नहीं रहने से सिर्फ मुझे ही नहीं समस्त झारखंड वासियों को इसकी कमी महसूस होती है। अलग राज्य का सपना पूरा हुआ, परंतु झारखंडवासियों को उनका अधिकार नहीं मिला।ड्ढr विशेषज्ञों ने बताये उपचार के तरीकेड्ढr धनबाद (का.सं)। जेपीकॉन 2008 रविवार को सीएमआरआइ ऑडिटोरियम में संपन्न हो गया। दो दिवसीय इस सम्मेलन में दर्जनों स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया। सम्मेलन का आकर्षण सीएमई रहा। इस कार्यक्रम में रोग, रोग की प्रकृति, उपचार एवं प्रयुक्त औषधियों पर विस्तार से चर्चा हुई। समापन दिवस पर सीएमई के मुख्य वक्ता डॉ केके सिन्हा ने स्व. डॉ बी प्रसाद की याद में ऑरेशन दिया। डॉ प्रसाद ख्यातिप्राप्त फिजिशियन थे। डा. सिन्हा ने अध्यक्षीय भाषण लीक से हटकर दिया और जीवक जो मगध साम्राज्य के राज वैध थे की जीवनी स्केच के सहारे प्रोजेक्ट पर बताया। इधर साइंटिफिक सेशन में व्याख्यान देने वाले चिकित्सकों में इडीएमएस कोल इंडिया डॉ आेपी सक्सेना न्यूकोनियासिस, डॉ अनिल सिंह-एडरिनल डिसआर्डर, डॉ वीएम दयाल- हेपेटाइटिस बी, डॉ विजय प्रकाश इरिटेबल बावेल सिंड्रोम, डॉ संदीप मिश्रा नई दिल्ली-रिसेंट एडवांसेस इन कार्डियोलॉजी, डॉ नीरज प्रसाद रांची-एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम, डॉ प्रवीण बानो, रांची-बौनापन शामिल थे।ड्ढr सोनारायठाढ़ी में अवैध संबंध के संदेह में पत्नी की हत्याड्ढr बैद्यनाथधाम (नि.प्र.)। सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात को एक पति द्वारा ही अपनी पत्नी की नृसंश हत्या कर दी गयी। इतना ही नहीं पत्नी की हत्या करने वाले पति को जब यकीन हो गया कि उसकी पत्नी मर चुकी है तो उसने लाश को उसी अवस्था में घर में छोड़कर स्वयं अहले सुबह सोनारायठाड़ी थाने में पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों को पूरी जानकारी देते हुए खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी पति द्वारा पुलिस के समक्ष अपने सभी जुर्म को स्वीकारते हुए जानकारी दी कि उसकी पत्नी का संबंध किसी गैर मर्द के साथ था तथा उसके द्वारा समझाने के बावजूद दोनों का संबंध खत्म नहीं हो रहा था। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत आसन बहियारी गांव निवासी मुलेश्वर राणा द्वारा शनिवार की देर रात को अपनी पत्नी पवित्रा देवी की हत्या सिर पर लोहे के सब्बल से वार कर एवं चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी मुलेश्वर राणा के अनुसार उसकी पत्नी पवित्रा का गांव के ही एक मर्द के साथ संबंध था। दोनों के बीच इसी को लेकर बसंत पंचमी के समय तीखी नोंक-झोक भी हुई थी। ड्ढr ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें