फोटो गैलरी

Hindi News भाजपा का घोषणापत्र जारी, दो रुपये चावल का वादा

भाजपा का घोषणापत्र जारी, दो रुपये चावल का वादा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्र में सत्ता में आने पर गरीबों को दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल या गेहूं उपलब्ध कराने का वादा किया है। पार्टी ने रामनवमी के दिन शुक्रवार को जारी...

 भाजपा का घोषणापत्र जारी, दो रुपये चावल का वादा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केन्द्र में सत्ता में आने पर गरीबों को दो रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से चावल या गेहूं उपलब्ध कराने का वादा किया है। पार्टी ने रामनवमी के दिन शुक्रवार को जारी घोषणापत्र में संशोधित व विस्तारित अंत्योदय अन्न योजना के तहत गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले प्रत्येक परिवार को दो रुपये किलोग्राम के हिसाब से प्रति माह 35 किलोग्राम चावल या गेंहू देने का वादा किया है। पार्टी ने खाद्य पदाथरे की आसानी से उपलब्धता हेतु फूड कूपन जारी किए जाने की भी घोषणा की। पार्टी ने खाद्य सुरक्षा के साथ भूख मुक्त भारत के निर्माण का भी वादा किया है। पार्टी की राय में खाद्य सुरक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा से अलग नहंीं है। पार्टी का कहना है कि आज खाद्य संकट की स्थिति जिस तरह विश्व पर छाई है, उतनी पहले कभी नहीं थी। कांग्रेस की कृषि क्षेत्र की घोर उपेक्षा से उत्पन्न संकट के कारण भारत खाद्य संकट के वास्तविक खतरे को झेल रहा है। भाजपा ने कहा है कि आज जब कांग्रेस शासनकाल में भारत खाद्यान्न निर्यात से यादा आयात कर रहा है और इससे खाद्य सुरक्षा के प्रति गंभीर चिन्ता उत्पन्न होना स्वाभाविक है। भाजपा ने केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बुरी तरह से नष्ट कर देने का आरोप लगाया हैं। पार्टी ने कहा है कि सरकार की खाद्यान्न का आयात करने और लोगों की आवश्यकताआें को पूरा करने की बजाय उसे अधिक ऊंचे दाम पर बेचने में अधिक रुचि रही है। पार्टी ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए इसके विस्तार, सार्वभौमिकरण, बेहतर क्रियान्वयन और सुधार के लिए और अधिक धन आवंटित करने का आश्वासन दिया है। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है कि व्यापक रूप से फैली कुपोषण की समस्या को जोरदार ढंग से हल किया जाएगा। विशेष रूप से इसके लिए वर्तमान मिड डे मील योजना के दायरे को बढ़ाया जाने का पार्टी ने वादा किया है। पार्टी ने साथ ही गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए बेहतर अंत्योदय अन्न योजना का क्रियान्वयन करने पर जोर दिया है। घोषणापत्र में पार्टी ने पर्याप्त स्तर पर अन्न भंडार बनाने का वादा वादा किया है। ताकि संभावित खाद्य संकट के कारण आवश्यकता पडने पर उपयोग हो सके क्यों कि इस संकट के कारण देश की स्थिति दुर्बल हो जाती है।ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें