फोटो गैलरी

Hindi News नाव पलटी, डूबने से बचाई गईं 6 महिलाएं

नाव पलटी, डूबने से बचाई गईं 6 महिलाएं

बंगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ (सोमवार हाट) के निकट गुरुवार की देर शाम नून नदी में नाव पलट जाने से दो वर्षीया बच्ची समेत छह महिलाएं डूब गईं, जिन्हें तत्काल दूसरे नाव से छानकर बाहर निकाला गया।...

 नाव पलटी, डूबने से बचाई गईं 6 महिलाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बंगरा थाना क्षेत्र के माधोपुर दिघरूआ (सोमवार हाट) के निकट गुरुवार की देर शाम नून नदी में नाव पलट जाने से दो वर्षीया बच्ची समेत छह महिलाएं डूब गईं, जिन्हें तत्काल दूसरे नाव से छानकर बाहर निकाला गया। डूबने वालों में पैगम्बरपुर गांव के मदीना खातून, रूबैदा खातून, नजराना खातून, नाजमा खातून, बिन्नी, यासमीन परवीन शामिल हैं।ड्ढr ड्ढr चेनारी मस्जिद में तोड़फोडड़्ढr चेनारी (रोहतास) (सं.सू.)। थाना क्षेत्र के बनौली गांव स्थित ईदगाह मस्जिद में गुरुवार की रात में क्षेत्र से आये कुछ ताजियादारों ने मस्जिद में तोड़फोड़ कर डाली। मस्जिद कमिटी के सदस्य जमीरूद्दीन अंसारी ने यहां थाने में प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज करायी।ड्ढr कार्यपालक अभियंता निलंबितड्ढr सीतामढ़ी (नि.सं.)। राज्य सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता वीरेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया है। इस आशय का एक पत्र जिलाधिकारी सुमन कुमार को भेजा गया है।ड्ढr कुख्यात पिन्टू का समर्पणड्ढr सहरसा (वि.सं.)। लगभग तीन दर्जन मामलों में कोसी और पूर्णिया प्रमंडल पुलिस का वांछित अपराधी कुख्यात पिंटू यादव (घोघटपट्टी) ने शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सहरसा के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।ड्ढr पुलिस जमादार को उम्रकैदड्ढr हाजीपुर (नि.सं.)। ट्रेन से फेंक कर सलीम अंसारी उर्फ चांद नामक वेंडर की हत्या के अभियोग में यहां अदालत ने रेल पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक रामप्रीत रजक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।ड्ढr दो पंचायत शिक्षक गिरफ्तारड्ढr पलासी (अररिया) (सं.सू.ए.सं.)। प्रखंड अंतर्गत भीखा पंचायत में फर्जी डिग्री पर बहाल दो पंचायत शिक्षकों को पलासी थाना पुलिस ने शुक्रवार को अहले सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें