फोटो गैलरी

Hindi News विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलपति का वाहन क्षतिग्रस्त

विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलपति का वाहन क्षतिग्रस्त

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय परिसर में पुलिस के घुसने से आक्रोशित छात्रों ने रास्ता जाम किया और कुलपति के वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।...

 विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलपति का वाहन क्षतिग्रस्त
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्व विद्यालय परिसर में पुलिस के घुसने से आक्रोशित छात्रों ने रास्ता जाम किया और कुलपति के वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों ने बताया कि विश्व विद्यालय के विवेकानन्द छात्रावास के सामने कुछ छात्र कल रात शोर शराबा कर होली के गीत गा रहे थे। इसी बीच पुलिस पहुंच गई और छात्र भाग कर छात्रावास में चले गए। इस दौरान पुलिस ने एक छात्र को बुलाकर उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके एक और साथी को हिरासत में थाने ले गई। उन्होंने बताया कि पुलिस के रवैए के विरोध में छात्रों ने छात्रावास के बाहर जमकर नारेबाजी की और उन्होंने चौकी पर पहुंचकर एक सिपाही को पीट दिया। इसके बाद भी छात्रों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होने पथराव करते हुए सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. ए.के.मित्तल के मौके पर छात्रों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया जिससे उसके शीशे टूट गए। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों छात्रों को छोड दिए जाने पर मामला शांत हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें