फोटो गैलरी

Hindi News कश्यप आइ हॉस्पिटल में 17 का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

कश्यप आइ हॉस्पिटल में 17 का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन

जिले के डीसी अविनाश कुमार ने कहा है कि हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ित को स्वस्थ रखने में सहयोग दें। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।...

 कश्यप आइ हॉस्पिटल में 17 का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के डीसी अविनाश कुमार ने कहा है कि हम सभी का कर्तव्य है कि समाज के प्रत्येक व्यक्ित को स्वस्थ रखने में सहयोग दें। ऐसे में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों का योगदान काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। डीसी शनिवार को कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पीटल तथा विकास भारती की ओर से आयोजित समारोह में बोल रहे थे। समारोह में वे 17 गरीब जनजातीय मरीज भी उपस्थित थे, जिनका नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कश्यप मेमोरियल आइ बैंक में किया गया। समारोह में डीपीएस स्कूल के प्राचार्य महेश बरेज, शुका बिरजिया, विकास भारती के एके पांडेय उपस्थित थे।ड्ढr इस मौके पर डॉ भारती कश्यप ने बताया कि पिछले हफ्ते विकास भारती की ओर से गुमला में चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया। इसमें कश्यप मेमोरियल आइ बैंक की ओर से करीब एक हजार मरीजों की आंखों की जांच की गयी। जांच में 60 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। इन सभी मरीजों का ऑपरेशन कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पीटल में किया जायेगा। पहले चरण में 17 मरीजों का ऑपरेशन किया गया। जांच में तीन मरीजों की रेटिना की बीमारी पायी गयी। इस मौके पर शुका बिरजिया ने कहा कि जनजातीय समाज को चिकित्सा उपलब्ध कराने का विकास भारती और कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पीटल का प्रयास सराहनीय है। स्वागत भाषण केके पांडेय ने किया। समारोह में शुका बिरजिया को डॉ कश्यप ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें