फोटो गैलरी

Hindi News नयी बहाली पर भड़के लाइसेंसी कुली

नयी बहाली पर भड़के लाइसेंसी कुली

ुलियों की नयी बहाली की खबर सुनते ही लाइसेंसी कुलियों में खलबली मच गयी है। बाजार में कुली बहाली का फार्म बिकता देख दानापुर मंडल के कुलियों ने पटना जंक्शन पर शनिवार को बैठक की। बैठक में मांग की गयी कि...

 नयी बहाली पर भड़के लाइसेंसी कुली
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ुलियों की नयी बहाली की खबर सुनते ही लाइसेंसी कुलियों में खलबली मच गयी है। बाजार में कुली बहाली का फार्म बिकता देख दानापुर मंडल के कुलियों ने पटना जंक्शन पर शनिवार को बैठक की। बैठक में मांग की गयी कि बहाली पर जल्द रोक नहीं लगायी गयी तो कुलियों द्वारा तेज आंदोलन किया जाएगा।ड्ढr ड्ढr वहीं पूर्व मध्य रेल के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ए के दास ने बताया कि दानापुर, मुगलसराय व धनबाद मंडल में कुलियों की बहाली की प्रक्रिया दस दिन पहले से जारी है। उन्होंने बताया कि मंडलों में कुलियों की संख्या बढ़ाने पर काफी दिनों से विचार चल रहा था। आने वाले समय पूर्व मध्य रेल के अन्य दो मंडलों समस्तीपुर व सोनपुर में बहाली शुरू होगी। पटना जंक्शन पर 56 समेत दानापुर मंडल में 134 कुलियों की बहाली की प्रकिया शुरू की गयी है।ड्ढr अखिल भारतीय रेलवे कुली संगठन के राष्ट्रीय महासचिव कालिका यादव ने कहा कि जंक्शन पर पहले से 371 लाईसेंसी कुली हैं। इनका खुद पेट नहीं भर रहा है। ऐसे में और बहाली होगी तो सभी भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।ड्ढr संगठन के पर्यवेक्षक श्यामजीत प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बहाली पर रोक नहीं लगती तो दानापुर मंडल के 1500 कुली आंदोलन पर उतरेंगे। इधर दुकानों में कुली बहाली की फार्म खरीदने के लिए मारामारी शुरू हो गयी है।ड्ढr ड्ढr घंटों विलंब से चलीं ट्रेनेंड्ढr पटना (हि.प्र.)। छह घंटे विलंब से चल रही कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों की शनिवार को खूब फजीहत हुई। एक तो ट्रेन घंटो लेट, दूसरी आेर टिकट का पूरा पैसा वापस लेने के लिए भी इंतजार। पटना से 5714 कटिहार इंटरसिटी दिन के 2.15 बजे रवाना होती है। खुलने के समय के तीन घंटे बाद शाम 5.15 बजे यात्रा रद्द करने वाले कटिहार के यात्री पूरा पैसा वापस लेने के लिए काउंटर पर एकत्र हुए। इस तरह एक घंटे तक यात्रियों के चक्कर लगाने के बाद पैसा पूरा पैसा वापस किया गया। अंतत: कटिहार एक्सप्रेस पटना से रात 7.35 बजे रवाना हुई। विलंब आने वाली अन्य ट्रेनों में 3287 साउथ बिहार एक्सप्रेस चार घंटे, 2351 दानापुर हावड़ा एक्सप्रेस तीन घंटे, 3008 तूफान एक्प्रेस साढ़े तीन घंटे, 2141 लोकमान्य सुपर फास्ट चार घंटे, 4055 ब्रह्मपुत्रमेल ढाई घंटे, 2505 नार्थईस्ट ढ़ाई घंटे, 4083 महानंदा एक्सप्रेस छह घंटे, 214पुणे एक्सप्रेस दो घंटे व 3040 जनता एक्सप्रेस चार घंटे शामिल थीं।ड्ढr ड्ढr वित्तरहित शिक्षकों ने मनायी होलीड्ढr पटना (हि.प्र.)। बिहार वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के बैनर तले गांधी मैदान के जेपी गोलंबर पर शनिवार को वित्तरहित शिक्षकों ने होली मनायी। महासंघ के नेताआें की बोध गया से शुरू हुई पदयात्रा जेपी गोलंबर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महासंघ के नेताआें को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के प्रयास से वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त करने की घोषणा कर दी गयी है। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के निर्णय के समर्थन में खूब नारे लगाए। जेपी गोलंबर में हुई सभा में महासंघ के अध्यक्ष प्रो. गणेश प्रसाद सिंह, महासचिव शंभू कुमार सिंह, विंदेश्वरी सिंह आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय प्रगति पार्टी के अध्यक्ष प्रो. अमरकांत साह ने भी वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त करने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को बधाई दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें