फोटो गैलरी

Hindi News नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने कथित तौर पर नक्सलियों के साथ संबंध रखने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित गर्ग ने रविवार को बताया कि लगभग एक माह पूर्व पकड़े गए एक...

 नक्सलियों से संबंध रखने के आरोप में पत्रकार गिरफ्तार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने कथित तौर पर नक्सलियों के साथ संबंध रखने वाले एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अंकित गर्ग ने रविवार को बताया कि लगभग एक माह पूर्व पकड़े गए एक नक्सली रामबाबू ने पूछताछ के दौरान स्वतंत्र पत्रकार साई रेड्डी के साथ अपने संबंधों की जानकारी दी थी। इस आधार पर रेड्डी को शनिवार को जन सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले कुछ समय से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में काम करने वाले रेड्डी काफी समय तक राय के दो प्रमुख हिन्दी दैनिकों से भी जुड़े थे। उनके करीबी सूत्रों ने दावा किया कि रेड्डी का नक्सलियों के साथ किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। नक्सलियों ने दो साल पूर्व उनके पैतृक मकान को आग लगा कर नष्ट कर दिया था। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली रामबाबू का यह दावा कि रेड्डी की पत्नी की राशन दुकान से नक्सलियों को रसद मिलती है उनकी गिरफ्तारी का पर्याप्त कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में बहुत से लोग भयवश नक्सलियों को इस तरह की मदद करने को मजबूर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें