फोटो गैलरी

Hindi News पवन ऊर्जा संयंत्र में 100 करोड़ लगाएगी सुजलोन

पवन ऊर्जा संयंत्र में 100 करोड़ लगाएगी सुजलोन

देश में पवन ऊर्जा के उपकरण निर्मित करने वाली अग्रणी कंपनी सुजलोन एनर्जी लिमिटेड अमेरिका में अपने संयंत्र में टरबाइन के ब्लेड बदलने के लिए एक सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस परियोजना के तहत क्षतिग्रस्त...

 पवन ऊर्जा संयंत्र में 100 करोड़ लगाएगी सुजलोन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

देश में पवन ऊर्जा के उपकरण निर्मित करने वाली अग्रणी कंपनी सुजलोन एनर्जी लिमिटेड अमेरिका में अपने संयंत्र में टरबाइन के ब्लेड बदलने के लिए एक सौ करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस परियोजना के तहत क्षतिग्रस्त ब्लेडों को बदला जाएगा। कंपनी ने कहा कि 2.1 मेगावाट की क्षमता वाले एस 88 टरबाइन के 1251 ब्लेडों को बदला जाना है, जिनमें से 0 बदल दिए गए हैं और शेष का बदलने का काम चल रहा है। यह परियोजना छह महीनों में पूरी की जाएगी।ड्ढr काफी निर्यात 5.4 प्रतिशत बढ़ा : मुंबई (वार्ता)। भारतीय काफी का निर्यात चालू वर्ष के पहले दो महीनों में 5.4 प्रतिशत बढ़ा है। काफी बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि अरेबिका काफी की फसल बाजार में आने से निर्यात में वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष जनवरी और फरवरी में कुल 35 हजार 877 टन काफी का निर्यात किया गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 34038 टन काफी का निर्यात हुआ। कामधेनु ने टीएमटी उतारा : नई दिल्ली (वा.सं.)। लौह इस्पात की कंपनी कामधेनु लिमिटेड ने प्राइम गोल्ड के नाम से टीएमटी बार लांच किया। कंपनी के एमडी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि यह भूकंपरोधी है तथा इसके प्रयोग से जान माल के साथ ही भवनों की क्षति भी कम हो जाती है। इसके अलावे इसमें हार्ड बांड शक्ित, फलेक्िसबल बेडिंग, हाई वेल्ड एबिलिटि, जंगरोधी क्षमता, उच्च ताप रोधी क्षमता व हार्ड डाइमेंसनल टोलरेंस आदि निहित है। यही कारण है कि भवन निर्माण में इसकी मांग खूब ज्यादा है। हुंडई की बिक्री 16 प्रतिशत बढी : देश की यात्री वर्ग की दूसरी बड़ी कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लि. की फरवरी 08 में बिक्री पिछले साल के इसी माह की तुलना में 15.प्रतिशत बढकर 2001 वाहन पर पहुंच गई। महिंद्रा एंड महिंद्रा : फरवरी महीने में बिक्री 43 प्रतिशत बढ़कर 1वाहनों की हुई, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 13746 वाहनों की थी। टीवीएस मोटर्स : कंपनी की बिक्री फरवरी माह में 20.71 प्रतिशत घटकर इकाई हुई जो पिछले वर्ष इसी माह में 120,110 इकाई की थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें