फोटो गैलरी

Hindi News नंदीग्राम में बुद्धदेव ने बांटी किसानों को जमीन

नंदीग्राम में बुद्धदेव ने बांटी किसानों को जमीन

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नंदीग्राम में 2,000 से अधिक भूमिहीन किसानों को मंगलवार को भूमि वितरण किया। इस अवसर पर भट्टाचार्य ने क्षेत्र में नक्सलवादियों की बढ़ती गतिविधियों के...

 नंदीग्राम में बुद्धदेव ने बांटी किसानों को जमीन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नंदीग्राम में 2,000 से अधिक भूमिहीन किसानों को मंगलवार को भूमि वितरण किया। इस अवसर पर भट्टाचार्य ने क्षेत्र में नक्सलवादियों की बढ़ती गतिविधियों के प्रति स्थानीय नागरिकों को सचेत करते हुए कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस इलाके में शांति बहाल होगी। परंतु नक्सलवादियों से सतर्क रहना होगा।’ मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार नंदीग्राम के 18मुस्लिमों सहित 1,483 भूमिहीन किसानों को 224 एकड़ जमीन वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 418 अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों सहित कुल 2 हजार 200 किसानों को भूमि आवंटित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों को आगाह करते हुए कहा कि यदि एक बार फिर से नक्सलवादियों ने इस क्षेत्र में अपनी जड़ें मजबूत कर ली तो लोगों को भयंकर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी जमीनों का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। भट्टाचार्य ने बताया कि नयाचर के समीप रसायानिक ईकाइयों का एक केन्द्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी इन ईकाइयों में रोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। वहीं दूसरी ओर ‘भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति’ (बीयूपीसी) के सदस्यों ने सोमवार को ‘बंद’ की घोषणा के बाद मंगलवार को ‘काला दिवस’ मनाया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें