फोटो गैलरी

Hindi News जमीन ली नही रोजगार दी जाएगी नंदीग्राम में:बुचदेव

जमीन ली नही रोजगार दी जाएगी नंदीग्राम में:बुचदेव

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नंदीग्राम के लोगांे को उद्योगों के लिए उनकी भूमि अधिग्रहीत नहीं किए जाने का आश्वासन देते हुए मंगलवार को कहा कि उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित किए...

 जमीन ली नही रोजगार दी जाएगी नंदीग्राम में:बुचदेव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने नंदीग्राम के लोगांे को उद्योगों के लिए उनकी भूमि अधिग्रहीत नहीं किए जाने का आश्वासन देते हुए मंगलवार को कहा कि उनके लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। भट्टाचार्य ने एक रैली में कहा कि समीप के नयाचार द्वीप में लगाए जा रहे केमिकल हब में नौकरी देते समय नंदीग्राम के लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। वह नंदीग्राम प्रखंड प्रथम के अंतर्गत आने वाले दस गांवों के 3000 छोटे और सीमांत किसानों के बीच 22 एकड़ जमीन के पट्टा वितरण के बाद किसानों को संबोधित कर रहे थे। भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति (बीयूपीसी) के 24 घंटे की हड़ताल के मंगलवार सुबह समाप्त होने के बावजूद मुख्यमंत्री की यात्रा के मद्देनजर इलाके में बंड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफ तथा पुलिस बल तैनात किए गए थे। बीयूपीसी समर्थकों ने सोमवार की हिंसक घटना के विरोध में मुख्यमंत्री के सामने काली पट्टी और मास्क लगाकर प्रदर्शन किया। इस घटना में बीयूपीसी के तीन समर्थक घायल हो गए। भट्टाचार्य ने सोमवार की घटना की चर्चा करते हुए कहा कि हाल की ये घटनाएं विपक्ष के उस दुष्प्रचार का परिणाम है जिसमें वह पंचायत चुनाव के बाद सरकार द्वारा निजी जमीन ले लिए जाने की अफवाह फैला रहे हैं मुख्यमंत्री ने माआेवादियों के साथ विपक्ष की सांठगांठ की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल विनाश में है न कि नया पश्चिम बंगाल बनाने में। उन्होंने कहा कि हाल ही में गिरफ्तार माआेवादी नेता की स्वीकारोक्ित से यह सांठगांठ जगजाहिर हो गई है। राय सरकार के किसान विरोधी होने के आरोप पर उन्होंने उल्टा सवाल दागा यदि राय सरकार सच में किसान विरोधी होती तो क्या आप समझते हैं कि हम आपके बीच पट्टा बांटने आते। उधर पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक एसएस पांडा के अनुसार इलाके में स्थिति अब भी तनावपूर्ण है और नंदीग्राम के दोनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें