फोटो गैलरी

Hindi News गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,जाम व प्रदर्शन

गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,जाम व प्रदर्शन

चोरी के आरोप में कबाड़ी व्यवसायी के बेटे नूर आलम की कदमकुआं पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक्जीबिशन रोड स्थित कबाड़ी मार्केट के समीप आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम...

 गिरफ्तारी के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग,जाम व प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चोरी के आरोप में कबाड़ी व्यवसायी के बेटे नूर आलम की कदमकुआं पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक्जीबिशन रोड स्थित कबाड़ी मार्केट के समीप आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम करने के साथ ही नारेबाजी करते हुए पुलिस पदाधिकारियों का पुतला जलाया। इसका समर्थन करते हुए इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (बिहार) ने नूर आलम पर से केस वापस लेने और रिहाई नहीं होने पर सरकार और प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है।ड्ढr ड्ढr विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप था कि एक चोर के बयान पर नूर आलम को आरोपित किया गया। उसी चोर ने कोर्ट में पुलिस पर बलपूर्वक नूर के संबंध में बयान लेने की बात कही है। दूसरी तरफ कदमकुआं के अपर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि नूर भी चोरों के गिरोह में शामिल है। चोरी के वाहनों के पार्ट्स बेचने में उसकी अहम भूमिका है। इधर मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश अध्यक्ष नईम अख्तर, प्रवक्ता आशिक भागलपुरी, सैयद सरफराज अख्तर, सज्जाद हुसैन अख्तर व अन्य ने नूर के पिता से मुलाकात के बाद पुलिसिया कार्रवाई की निंदा की। नेताओं ने एक बयान जारी कर कहा कि पुलिस ने अगर बेवजह लोगों को परेशान करना नहीं बंद किया तो वे लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें