फोटो गैलरी

Hindi News ओबामा और हिलेरी के बीच संघर्ष से थिंकटैंक चिंतित

ओबामा और हिलेरी के बीच संघर्ष से थिंकटैंक चिंतित

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की होड़ में पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्िलंटन व अश्वेत सीनेटर बराक ओबामा एक-दूसरे पर जिस तरह की छींटाकशी कर रहे हैं, उससे...

 ओबामा और हिलेरी के बीच संघर्ष से थिंकटैंक चिंतित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की होड़ में पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्िलंटन व अश्वेत सीनेटर बराक ओबामा एक-दूसरे पर जिस तरह की छींटाकशी कर रहे हैं, उससे डेमोक्रेट थिंकटैंक चिंता में पड़ गया है। उंसको आशंका है कि ऐसे अभियान का फायदा रिपब्लिकन दावेदार जॉन मैककेन को मिल सकता है, जिनका चुनाव लड़ना प्राय: पुख्ता हो चुका है। वैसे डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए जो संघर्ष चल रहा है, उसमें ओबामा ने हिलेरी के सामने करो या मरो की स्थिति उत्पन्न कर दी है।ड्ढr ड्ढr टेक्सास तथा ओहियो मंगलवार को होने वाली प्राइमरी वोटिंग हिलेरी के लिए काफी मायने रखती है। अगर वे हार जाती हैं, तो उनकी दावेदारी खत्म हो जायेगी। वैसे हिलेरी के जीतने की स्थिति में सुपर डेलीगेट्स को अपना फैसला सुनाना होगा, जो इस अभियान से अब तक काफी पसोपेश में पड़ा है। दोनों राज्यों में जीत कर ओबामा जहां हिलेरी को मुकाबले से नाक आउट करने के चक्कर में हैं, वहीं हिलेरी ने भी अपनी जीत के लिए कमर कस रखी है। टेक्सास व ओहियो के अलावा रोड आइसलैंड तथा वरमांट में भी मंगलवार को ही प्राइमरी वोटिंग होनी है। इस लिहाज से इसे ‘सुपर मंगलवार-2’ के रूप में देखा जा रहा है। वैसे पांच फरवरी के सुपर मंगलवार के बाद लगातार 11 जीत दर्ज करने वाले ओबामा को हिलेरी के मुकाबले मामूली लेकिन महत्वपूर्ण बढ़त हासिल है।ड्ढr ड्ढr ओबामा के पास 13डेलीगेट्स का समर्थन है, जबकि हिलेरी के पास यह संख्या 127है। वैसे एक सर्वेक्षण के मुताबिक टेक्सास में ओबामा को हिलेरी पर 45 के मुकाबले 46 प्रतिशत मतों की बढ़त हासिल है, जबकि ओहियो में यह हिलेरी के पक्ष में 4प्रतिशत है। दूसरी ओर मैककेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी माइक हकाबी को परास्त करके चुनौती से बाहर कर दिया है। रिपब्लिकन पार्टी से अब मैककेन का चुनाव लड़ना तय है। इस बीच ओबामा ने सर्बियाई यूनिटी कांग्रेस के अध्यक्ष मीरजाना समार्दिजा को पत्र लिख कर कोसोवो में शांति व स्थिरता बनाने में मदद करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि अगर मैं अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया तो कोसोवो की स्थिरता के लिए पूरा प्रयास करूंगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें