फोटो गैलरी

Hindi News बोधगया ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में आग लगी

बोधगया ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में आग लगी

गया-डोभी मार्ग पर अवस्थित बोधगया ग्रिड में मंगलवार की शाम पावर ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। इस घटना से गया-बोधगया अंधेरे में डूब गया। बोधगया से पटना जाने वाली बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। क्षतिग्रस्त...

 बोधगया ग्रिड के पावर ट्रांसफार्मर में आग लगी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गया-डोभी मार्ग पर अवस्थित बोधगया ग्रिड में मंगलवार की शाम पावर ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। इस घटना से गया-बोधगया अंधेरे में डूब गया। बोधगया से पटना जाने वाली बिजली आपूर्ति ठप पड़ गई। क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 5 करोड़ बतायी जाती है।ड्ढr ड्ढr घूसखोर जमादार गिरफ्तारड्ढr दरियापुरछपरा (ए.सं.छ.सं.)। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सारण जिले में एक और रिश्वतखोर पुलिस पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सहायक अवर निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह दरियापुर थाने में पदस्थापित थे। निगरानी टीम ने मंगलवार को उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।ड्ढr ड्ढr ट्रेन के विलंबन पर गार्ड निलंबितड्ढr बरौनी (ए.प्र.)। 5651 अप लोहित एक्सप्रेस में डय़ूटी के दौरान बरौनी के गार्ड कृष्ण मुरारी प्रसाद को मंगलवार को नशे की हालत में पाने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। उनके खिलाफ ट्रेन को विलंब करने का आरोप है।ड्ढr ड्ढr कुख्यात नक्सली गिरफ्तारड्ढr औरंगाबादअम्बा (ए.सं.सं.सू.)। मदनपुर थाना पुलिस द्वारा सोमवार की रात की गई छापेमारी में एक कुख्यात नक्सली मुनर भुईयां कों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। उक्त कुख्यात नक्सली फिलहाल बिहार एवं झारखंड की सीमावर्ती इलाके में एरिया कमांडर के पद पर संगठन में शामिल है।ड्ढr ड्ढr दुकान में बम विस्फोटड्ढr अररिया (ए.प्र.सं.सू.)। चांदनी चौक के समीप रेडीमेड कपड़े की दुकान पर मंगलवार को चार बजे अपराह्न बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बम विस्फोट किया। जिसमें दो लोग जख्मी हो गये। जबकि बम फेंकने वाले अपराधी को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया।ड्ढr ड्ढr वकील सहित 5 को उम्रकैदड्ढr आरा (आ.का.)। अधिवक्ता शत्रुध्न सिंह एवं भूमि विकास बैंक कर्मी रविनाथ सिंह सहित पांच को हत्या एवं अन्य घटनाआें का दोषी पाते हुए तृतीय द्रुत न्यायालय के न्यायाधीश उज्जवल कुमार दुबे ने मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।ड्ढr ड्ढr एक लाख का गांजा बरामदड्ढr मुंगेर (न.सं.)। बासुदेवपुर आेपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पीछा कर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 20 किलो नेपाली गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बतायी जाती है।ड्ढr ड्ढr दहेज के लिए विवाहिता की हत्याड्ढr नवहट्टा (सहरसा) (ए.सं.)। बीस वर्षीय एक विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिया। घटना नवहट्टा थाने के कासीमपुर पंचायत के ढोलमन पुनर्वास की है।ड्ढr ड्ढr जेल में सूबेदार का शव मिलाड्ढr सासाराम (नि.सं.)। सासाराम मंडल कारा पर तैनात बीएमपी के सूबेदार रामबाबू पासवान का शव कारा परिसर स्थित कैंप के पिछवाड़े से मंगलवार की देर रात बरामद किया गया। सूबेदार के बदन पर गोली लगने को जख्म है। पुलिस इस मामले में रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें