फोटो गैलरी

Hindi News अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच बाबा का दर्शन

अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच बाबा का दर्शन

अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुआें ने बाबा विश्वनाथ की पूजाअर्चना की। पूरी काशी इस मौके पर शिवभक्तों से पट गई है और हर तरफ हर हर महादेव के नारे लग रहे हैं। काशी...

 अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच बाबा का दर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच महाशिवरात्रि पर्व पर लाखों श्रद्धालुआें ने बाबा विश्वनाथ की पूजाअर्चना की। पूरी काशी इस मौके पर शिवभक्तों से पट गई है और हर तरफ हर हर महादेव के नारे लग रहे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए मध्यरात्रि से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध हो गए थे और मंदिर का कपाट खुलते ही पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव एवं बम भोले के जयघोष से गूंज उठा। नाचते गाते भक्तों के जत्थे रात भर हर हर बम बम के जयघोष के बीच नगर में प्रवेश करते रहे जिसकी वजह से विभिन्न मागरे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। विश्वनाथ मंदिर समेत सभी प्रमुख शिवालयों में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है। विश्वनाथ ज्ञानवापी परिसर में श्रद्धालु त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मंदिर तक पहुंच रहे हैं। परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) विक्रमादित्य सचान का कहना है हमारे लिए मंदिर की सुरक्षा सवर्ोपरि है लेकिन इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है कि सुरक्षा से आम श्रद्धालु को किसी तरह की दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि रेड व एलो जोन में लगे अत्याधुनिक कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम से हर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। परिसर में वर्दी तथा सादे वेश में पुलिस कमांडो दस्ते व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवान भी तैनात हैं। मंदिर के बाहर श्रद्धालुआें की लम्बी कतारे लगी है। शिव भक्तो की श्रद्धा एवं आस्था देखते बन रही है। सबके दिल में एक ही ललक है बाबा विश्वनाथ का दर्शन। नगर पुलिस अधीक्षक राजीव मेहरोत्रा के अनुसार छह अपर पुलिस अधीक्षक , 16 उपाधीक्षक, 65 हेड कांस्टेबल, 586 कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, 12 कम्पनी पी ए सी, दो कम्पनी आर ए एफ, दो वज्र वाहन, छह अश्रुगैस दस्ते तथा फायर ब्रिगेड के दो वाहनों को परिसर की सुरक्षा में लगाया गया है। इसके साथ ही घुड़सवार पुलिस एवं थाने के पुलिसकर्मियों को अपने क्षेत्र में गश्त करते रहने का निर्देश दिया गया है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर महामृत्युंजय तिलभान्डेश्वर और मंदिरों मे श्रद्धालुआें की अच्छी खासी भीड दर्शन एवं पूजन के लिए लगी है। इसके अलावा शिवबरात, रूद्धाभिषेक समेत तमाम कार्यक्रम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए गएं हैं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें