फोटो गैलरी

Hindi News जीत के जुनून में खो न जाएं खिलाड़ी..

जीत के जुनून में खो न जाएं खिलाड़ी..

त्रिकोणीय सीरीज में विश्व चैंपियन पर जीत की सराहना करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि बेशक युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। साथ ही उन्होंने उन खिलाड़ियों की भी तारीफ की जो...

 जीत के जुनून में खो न जाएं खिलाड़ी..
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

त्रिकोणीय सीरीज में विश्व चैंपियन पर जीत की सराहना करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि बेशक युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया है। साथ ही उन्होंने उन खिलाड़ियों की भी तारीफ की जो 7-8 साल से खेल रहे हैं। बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल में 117 और रन की मैच महत्वपूर्ण पारियां खेल कर खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सचिन ने कहा कि ऐसा न हो कि जीत का खुमार खिलाड़ियों के सिर चढ़ कर बोले। उन्होंने कहा, इस जीत के बाद विश्व की बेस्ट टीम बनने के लिए धीरे-धीरे, पर अभी से ही कुछ जरूरी कदम उठाने होंगे। अभी तक युवाओं ने शानदार खेल दिखाया है। लेकिन अगर आप उन खिलाड़ियों को देखएं जो 7-8 साल से खेल रहें हैं तो उन्होंने ने भी जीत मंे काफी महत्वपूर्म भूमिका निभाई है। सचिन ने टीम की जीत के सामने अपने व्यक्ितगत प्रदर्शन को कमतर करते हुए कहा कि जीत पूरी टीम का साझा प्रयास थी। उन्होंने इस जीत को विश्व के बाद सबसे बड़ी जीत बताते हुए कहा, मैं अपने प्रदर्शन के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता लेकिन मेरे विचार से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत में अहम योगदान दिया है। इसका श्रेय कोचिंग, सपोर्ट स्टाफ सहित पूरी टीम को देना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें