फोटो गैलरी

Hindi News लैंड माइंस की सूचना दीजिये और बनिये लखपति

लैंड माइंस की सूचना दीजिये और बनिये लखपति

ौन बनेगा करोड़पति जैसा शो अब अपने राज्य में भी शुरू होगा, परंतु इसमें लखपति बनने का मौका मिलेगा। वह भी तब जब आप जंगल और सुदूर क्षेत्रों में जाकर पता लगायेंगे कि कहां पर बारूदी सुरंग है। बारूदी सुरंग...

 लैंड माइंस की सूचना दीजिये और बनिये लखपति
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ौन बनेगा करोड़पति जैसा शो अब अपने राज्य में भी शुरू होगा, परंतु इसमें लखपति बनने का मौका मिलेगा। वह भी तब जब आप जंगल और सुदूर क्षेत्रों में जाकर पता लगायेंगे कि कहां पर बारूदी सुरंग है। बारूदी सुरंग की जानकारी हो गयी, तो बस एक फोन कॉल में ही आपका भाग्य बदल सकता है। आप लखपति हो सकते हैं। पैसा झारखंड सरकार देगी। हालांकि पहल डीजीपी वीडी राम ने की है। उग्रवादियों से निपटने के लिए सरकार ने डीजीपी की इस अनुशंसा पर मुहर लगा दी और गृह विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ितयों के नाम और पते भी गुप्त रखे जायेंगे। आप किसी भी अधिकारी को सूचना दे सकते हैं। ऐसे गृह विभाग की ओर से फोन नंबर 0651-240303जारी किये गये हैं। ईनाम पाने के लिए और भी बहुत कुछ हैं। बारूदी सुरंग की सूचना सही निकली तो मिलेंगे पूरे एक लाख। देसी बम मिला तो 25 हजार, बम बनाने की सामग्री हाथ लगी, तो 10 हजार, डेटोनेटर मिलने पर 500, एक नाली बंदूक मिलने पर 20 हजार, दोनाली पर बंदूक पर 40 हजार, नियमित राइफल पर 50 हजार, देशी पिस्तौल, रिवाल्वर, स्टेनगन मिलने पर 15 हजार, नियमित रिवाल्वर या पिस्टल पर 70 हजार, लूटे गये वायरलेस सेट, स्वचालित हथियार या अर्ध स्वचालित हथियार मिलने पर एक लाख, पिस्तौल एवं रिवाल्वर की गोली (सभी प्रकार के) 50 रुपये, राइफल की गोली पर 100 रुपये और दोनाली तथा एकनाली गोली पर 70 रुपये दिये जायंेगे। कितनी मिलेगी राशिबारूदी सुरंग एक लाखड्ढr वायरलेस सेट, अर्ध स्वचालित व स्वचालित हथियार एक लाखड्ढr देशी बम 25 हजारड्ढr बम की सामग्री 10 हजारड्ढr डेटोनेटर 500 रुपयेड्ढr एकनाली बंदूक 20 हजारड्ढr दोनाली बंदूक 40 हजारड्ढr नियमित राइफल 50 हजारड्ढr देशी पिस्तौल 15 हजारड्ढr नियमित रिवाल्वरड्ढr पिस्टल 70 हजार

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें