फोटो गैलरी

Hindi News सदन में कुछ यूं भिड़ते और आपे से होते बाहर

सदन में कुछ यूं भिड़ते और आपे से होते बाहर

बजट सत्र में विपक्ष पूरे तेवर में है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष का सरकार पर वार शुरू हो जाता है। सरकार के सहयोगी दल भी विपक्ष से भिड़ जा रहे हैं। मंत्री तो लगातार घिर रहे हैं, लेकिन...

 सदन में कुछ यूं भिड़ते और आपे से होते बाहर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बजट सत्र में विपक्ष पूरे तेवर में है। सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष का सरकार पर वार शुरू हो जाता है। सरकार के सहयोगी दल भी विपक्ष से भिड़ जा रहे हैं। मंत्री तो लगातार घिर रहे हैं, लेकिन कई मौके पर वे आपे से बाहर हो जाते हैं। कुछ ऐसा बोल जाते हैं कि तिल का ताड़ हो जाता है। पिछले दिन बंधु तिर्की ने ऐसे ही एक मामले में खेद प्रकट किया था। वैसे कार्यवाही के बीद दोनों पक्ष के रणबांकुड़े साथ में हंसने-बतियाने भी दिखते हैं। बुधवार को सदन में सत्ता-विपक्ष में जमकर वाक्वाण चले। जमशेदपुर के गणेश मैदान के मामले में सरयू राय के कार्य स्थगन प्रस्ताव पर भाजपा- झामुमो के विधायक आमने-सामने हो गये। भाजपा ने सरकार को घेरा, तो मंत्री दुलाल भुइयां भी भाजपा पर पलटवार करने लगे। दुलाल ने कहा : बिहार से आकर सरयू राय हमलोग को समझायेंगे क्या..।ड्ढr विपक्ष : आदिवासी अफसर को प्रताड़ित करना बंद करो..ड्ढr नेता प्रतिपक्ष : गलत काम के लिए दवाब दिया जा रहा था..ड्ढr विदेश सिंह: यही स्थिति रही, तो राज्य चलने को नहीं..ड्ढr रामचंद्र चंद्रवंशी जोर से कहते हैं: भ्रष्ट अफसर का यही हाल होगा ड्ढr स्टीफन मरांडी : आप (विपक्ष) क्या चाहते हैं, समझ में नहीं आताड्ढr सीपी बोले : सरकार बड़ा है या आरोपी अफसरड्ढr गिरिनाथ सिंह के साथ विदेश सिंह चिल्लाये : चोर मचाये शोरड्ढr कांग्रेस विधायकों से रघुवर दास हो गये आमने- सामनेड्ढr गिरिनाथ-रघुवर भी आमने- सामने : अरे जाइये..ड्ढr कांग्रेस पर वार : लगता है कि मिलना शुरू हो गया..ड्ढr रघुवर का वार : भ्रष्टाचार में डूबे हैं कांग्रेसी..ड्ढr सौरभ, सुखदेव भगत, मनोज यादव का पलटवार ड्ढr बलमुचू के ध्यानाकर्षण पर सीपी ने टोका..ड्ढr बलमुचू का तीर : सीपी सिंह पूरा खोल देंगे..ड्ढr सीपी की चुनौती : हिम्मत है, तो खोलिये..ड्ढr बलमुचू : नगर निगम में पूरा चलता है..ड्ढr सीपी सिंह : ताकत है, तो चलता है आपलोग जैसा नहींड्ढr रवींद्र राय का वार : सत्ता पक्ष को सदन नहीं चलाना है, तोड्ढr कहे..।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें