फोटो गैलरी

Hindi News टेलर की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड मजबूत

टेलर की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड मजबूत

रॉस टेलर (120) के पहले टेस्ट शतक और कप्तान डेनियल विटोरी की 88 रन की बेहतरीन पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 470 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अंतिम क्षणों में इंग्लैंड टीम के दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड...

 टेलर की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड मजबूत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रॉस टेलर (120) के पहले टेस्ट शतक और कप्तान डेनियल विटोरी की 88 रन की बेहतरीन पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने 470 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अंतिम क्षणों में इंग्लैंड टीम के दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड ने मैच के दूसरे दिन छह विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया। टेलर ने मैदान के चारों आेर खूबसूरत शॉट लगाते हुए अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। टेलर ने 18 चौकों की मदद से 120 रन बनाए। वह टीम के 425 रन केयोग पर पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केविन पीटरसन को रिटर्न कैच देकर आउट हो गए। मगर तब तक विटोरी के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करकेअपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे। इस दौरान विटोरी ने मंझे हुए बल्लेबाज की तरह बैटिंग करते हुए विकेट पर लंगर डाल इंग्लैंड के गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया। वह 11 चौके और एक छक्के की मदद से 88 रन की उपयोगी पारी खेलकर कॉलिंगवुड का शिकार बने। उन्हें एंड्रयू स्ट्रॉस ने कैच आउट किया। निचले क्रम के बल्लेबाज काइल मिल्स ने नॉटआउट 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड की पारी 470 रन पर समाप्त हुई। जवाब में इंग्लैंड के आेपनरों एलिस्टेयर कुक (38) और कप्तान माइकल वॉन (नॉटआउट 44) ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट पर 84 रन जोड़े।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें