फोटो गैलरी

Hindi News एस ड्राइव चलाकर पकड़ा जायेगा वारंटियों को

एस ड्राइव चलाकर पकड़ा जायेगा वारंटियों को

पुलिस प्रशासन ने नगर निकाय चुनवा के सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव के समय सुरक्षा बलों के साथ-साथ एसटीएफे सीआरपीएफ व महिला पुलिस बल की तैनाती की योजना है...

 एस ड्राइव चलाकर पकड़ा जायेगा वारंटियों को
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस प्रशासन ने नगर निकाय चुनवा के सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किये हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार चुनाव के समय सुरक्षा बलों के साथ-साथ एसटीएफे सीआरपीएफ व महिला पुलिस बल की तैनाती की योजना है ताकि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटा जा सके। पुलिस ने शहरी व ग्रामीण सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि विशेष छापामारी अभियान एस ड्राइव अभियान के तहत जितने भी वारंटी हैं, सभी को तुरंत गिरफ्तार किया जाये और बूथों की संख्या की भी जानकारी सभी थानेदारों को पुलिस मुख्यालय को देने को कहा गया है। सभी थानेदारों को नगर निकाय चुनाव के आचार संहिता का भी उल्लंघन न हो इसके लिए भी विशेष कदम उठाने को कहा गया है। दीवार पेंटिंग से लेकर शाम पांच बजे तक लाउड स्पीकर बजाने तक को वर्जित किया गया है। नुक्कड़ सभा पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है। उस समय एक पक्ष दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए मारपीट की संभाना ज्यादा बढ़ जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें