फोटो गैलरी

Hindi News मां-बेटे की जहर खिलाकर हत्या

मां-बेटे की जहर खिलाकर हत्या

अरार आेपी क्षेत्र के सुखासन गांव में गुरुवार को मां व बेटे की हत्या घर की बहू ने ही जहर खिलाकर कर दी। बहू का अवैध संबंध गांव के ही कुछ लोगों से था जिसका भेद खुल गया था। इस बात को लेकर घर में हंगामा...

 मां-बेटे की जहर खिलाकर हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अरार आेपी क्षेत्र के सुखासन गांव में गुरुवार को मां व बेटे की हत्या घर की बहू ने ही जहर खिलाकर कर दी। बहू का अवैध संबंध गांव के ही कुछ लोगों से था जिसका भेद खुल गया था। इस बात को लेकर घर में हंगामा भी हुआ था। इसी बात को लेकर गुरुवार को खाने में जहर देकर उसकी हत्या कर दी। मामले की प्राथमिकी मृतका के बड़े पुत्र के बयान पर दर्ज की गयी है।ड्ढr ड्ढr दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक सुखासन गांव की युगल यादव की पत्नी फूल देवी घास काटते समय मूर्छित हो गयी। घर उठाकर लाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गयी। इसी दौरान मृतका के छोटे पुत्र सुदिष्ट की भी हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी भी मौत हो गयी। मृतक की शादी आगामी 10 मार्च को होने वाली थी। विवाह की तैयारी भी जारी थी। घटना के कुछ देर बाद ही ग्रामीणों ने आनन-फानन में मां और बेटे के शव को गड्ढे में रखकर तेजाब छिड़ककर जला दिया। देर शाम पंजाब से कमाकर मृत महिला का बड़ा पुत्र डोमी यादव भी वापस घर आ गया। तबतक सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गयी। डोमी यादव के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में उसकी पत्नी रुना देवी एवं जयकिशोर यादव सहित लगभग डेढ़ दर्जन ज्ञात अज्ञात लोगों को नामजद किया गया है। घटना के पीछे रुन्ना देवी के अवैध संबंध का उजागर होना बताया जा रहा है। जानकारी मिली कि डोमी यादव विगत छ: माह से घर से बाहर था। घर पर उसकी मां, पत्नी और छोटा भाई सुदिष्ट ही रहता था। जबकि मंझला भाई विक्षिप्त होने के कारण प्राय: इधर-उधर भटकता रहता था। पुलिस के मुताबिक सुदिष्ट को जब इस अवैध संबंध की ठोस जानकारी मिली तो उसने अपनी मां और भाई को फोन से इसकी जानकारी दी। परिवार मंे इस मुद्दे को लेकर हो-हंगामा भी हुआ। फोन पर डोमी यादव के आने की सूचना पर राज खुलने के भय से मां और मासूम सुदिष्ट की जहर देकर निर्मम हत्या कर दी गयी। आश्चर्य की बात है कि घटना के मुख्य आरोपी रुना देवी ने ही दोनों को मुखागिन दी। इस घटना के बाबत ग्रामीण चुप्पी साधे हुए हैं। डोमी यादव के बयान पर पुलिस द्वारा धारा 302, 328,120 बी, 201 एवं 34 भा.द.वि. के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।ड्ढr ड्ढr रोहतास जिले से दो किसानों का अपहरणड्ढr करगहर (रोहतास) (सं.सू.)। थाना क्षेत्र के नीमडिहरा गांव से अपराधियों ने दो किसानों को अगवा कर लिया है। दो दिनों पूर्व घटी इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने थाने पर गये ग्रामीणों की बात मानने से मना करते हुए घटना को अपहरण मानने से भी इंकार किया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम गांव के बाधार में रास्ते पर खड़े दोनों किसानों मुन्ना राय और मोहर राम को उजले रंग की मार्शल गाड़ी में सवार होकर आये अपराधियों ने अगवा कर लिया। घटना के तत्काल बाद ग्रामीण जब थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने इसे अपहरण मानने से इंकार करते हुए जमीन विवाद बता कर प्राथमिकी दर्ज नहीं की। दूसरे दिन जब पुन: ग्रामीण प्राथमिकी दर्ज कराने गये तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की। पुलिस का मानना है कि घटना जमीन विवाद से जुड़ा है। इधर ग्रामीणों के एक दल ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर घटना की जानकारी दी।ड्ढr ड्ढr ट्रैक्टर पलटा, यूपी के तीन श्रद्धालु मरेड्ढr भभुआ चैनपुर (हि.प्र. सं.सू.)। ट्रैक्टर पलटने की घटनाआें में उत्तर प्रदेश के तीन श्रालुआें सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा दर्जनों लोग घायल हो गए, जिसमें छह महिलाआें की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटनाएं गुरुवार को हुई। पहली घटना चैनपुर थाना क्षेत्र के हरसुब्रह्म धाम में घटी, जिसमें चंदौली जिला अंतर्गत सकलडीहां थाना क्षेत्र के गोहदा विशुनपुरा निवासी संग्राम राय की 55 वर्षीया पत्नी प्रेमा देवी,घूरफेकन राम की 55 वर्षीया पत्नी देवमती देवी एवं 40 वर्षीय नखड़ू राजभर की मौत हो गई,जबकि सबिता देवी, राधिका देवी, दुलारी देवी, राजी देवी, शारदा देवी, लालमुनि देवी की हालत चिंताजनक बताई गई है जबकि अन्य घायलों दुईया देवी, मुराही देवी, फुलवासी देवी, गीता देवी, सरस्वती देवी, रामरति देवी, किशनवती देवी,शांति देवी, सुदेश्वरा देवी, कौशल्या देवी का इलाज घटना स्थल पर डाक्टरों की टीम कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें