फोटो गैलरी

Hindi News इजरायल के एक स्कूल में आठ लोगों की हत्या

इजरायल के एक स्कूल में आठ लोगों की हत्या

एक फिलस्तिनी बंदूकधारी ने यरूशलम के एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम आठ लोगों की हत्या कर दी और दस को घायल कर दिया। यरूशलम के पुलिस प्रमुख अहरून फ्रैंको ने बताया कि एक बंदूकधारी ने गुरुवार...

 इजरायल के एक स्कूल में आठ लोगों की हत्या
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एक फिलस्तिनी बंदूकधारी ने यरूशलम के एक स्कूल में अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम आठ लोगों की हत्या कर दी और दस को घायल कर दिया। यरूशलम के पुलिस प्रमुख अहरून फ्रैंको ने बताया कि एक बंदूकधारी ने गुरुवार को यह हमला किया और एक सैन्य अधिकारी समेत आठ लोगों की हत्या कर दी। हालांकि अभीतक किसी ने भी इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन इसे इजरायल द्वारा हाल ही गाजा पट्टी में किए गए हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी ने कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा की है। उधर इजरायली मीडिया में खबर प्रकाशित हुई है कि हमलावर पूर्वी यरूशलम का रहने वाला था। यह स्कूल यरूशलम शहर के पश्चिमी भाग में स्थित है। इजरायली विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी शांति प्रक्रिया की उम्मीदों को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम शांति वार्ता जारी रखेंगे। एक दूसरी घटना में फिलस्तीन की गाजा पट्टी में एक इजरायली हवाई हमले में गुरुवार को चार फिलस्तिनी आतंकवादी मारे गए। आतंकवादी संगठन इस्लामिक जेहाद ने बताया कि गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस के निकट एक इजरायली हवाई हमले में उसके चार सदस्य मारे गए। इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला उन बंदूकधारियों को निशाना बनाकर किया गया जो इस इलाके में विस्फोट की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें