फोटो गैलरी

Hindi News नक्सलियों से निपटने के लिए युवा सब इंस्पेक्टरों की भर्ती

नक्सलियों से निपटने के लिए युवा सब इंस्पेक्टरों की भर्ती

नक्सली हिंसा से जूझ रही झारखंड सरकार ने राज्य के पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सब इंस्पेक्टरों के भर्तीड्ढr की अधिकतम आयु सीमा 11 वर्ष कम कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना...

 नक्सलियों से निपटने के लिए युवा सब इंस्पेक्टरों की भर्ती
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नक्सली हिंसा से जूझ रही झारखंड सरकार ने राज्य के पुलिस बल की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए सब इंस्पेक्टरों के भर्तीड्ढr की अधिकतम आयु सीमा 11 वर्ष कम कर दिया है। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था के तहत सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 24 वर्ष और कांस्टेबलों की बहाली के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दोनों पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष ही थी। झारखंड के पुलिस प्रवक्ता आरके मलिक के अनुसार, ‘‘माओवादी विद्रोहियों के खिलाफ मुहिम छेड़ने के लिए हमें युवाओं की जरूरत है।’’ एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हम समझते हैं कि माओवादी विद्रोहियों से निपटने और अपराधियों पर लगाम कसने में युवा अधिकारी ज्यादा सक्षम होंगे। इसीलिए हमने सब इंस्पेक्टरों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 11 वर्ष कम कर दिया है।’’ अधिकारियों के मुताबिक आयु सीमा में दलितों के लिए पांच वर्ष और पिछड़ी जातियों के लिए तीन वर्ष की छूट होगी। गौरतलब है कि राज्य सरकार जल्द ही 400 सब इंस्पेक्टर और 4,500 कांस्टेबलों की भर्ती करने वाली है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें