फोटो गैलरी

Hindi News राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए मिले 56 करोड़ रुपये

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए मिले 56 करोड़ रुपये

राज्य में केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लागू होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 56 करोड़ रुपये दिये हैं। इससे स्थानीय जरुरत एवं क्षेत्र आधारित कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के सर्वागिण...

 राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए मिले 56 करोड़ रुपये
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य में केंद्र प्रायोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना लागू होगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने करीब 56 करोड़ रुपये दिये हैं। इससे स्थानीय जरुरत एवं क्षेत्र आधारित कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के सर्वागिण समेकित विकास कार्यक्रमों को लागू किया जाना है। जिलों में इसे आत्मा के माध्यम से लागू किया जायेगा। राज्य स्तर पर नोडल एजेंसी समेति को बनाया गया है। योजना यहां के सभी जिलों में लागू होगी। इसके तहत कृषि बीज वितरण, प्रत्यक्षण, प्रशिक्षण, यांत्रिकरण, सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने, मृदा स्वास्थ्य बढ़ाने, वर्षाश्रति कृषि प्रणाली का विकास, राज्य बीज प्रक्षेत्रों को सहायता, वाटरशेड का निर्माण, तालाब का सुदृढ़ीकरण, बाजार की व्यवस्था करने का काम होगा। आम्लिक मिट्टी सुधार का कार्यक्रम भी चलाया जायेगा। मिट्टी में इसके दूर हो जाने से उत्पादन में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी स्वत: हो जायेगी। इसे लागू करने की तैयारी हो चुकी है। इस माह गर्मा सब्जी बीज का वितरण किया जायेगा। समेति के निदेशक सुनील कुमार बताते हैं कि इसमें किसानों की सीधे-सीधे भागदारी होगी। उपायुक्त आत्मा के अध्यक्ष होते हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा भी उसी स्तर पर बनायी गयी है। योजना लागू करने के लिए आवंटित राशि में करीब 54 करोड़ सीधे जिलों को दे दिया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें