फोटो गैलरी

Hindi News पंखुड़ियों से पट गई अमेठी की सड़क

पंखुड़ियों से पट गई अमेठी की सड़क

शनिवार को हाारों लोगों की मौजूदगी व अनवरत पुष्पवर्षा के बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष दिया और शपथ ली।...

 पंखुड़ियों से पट गई अमेठी की सड़क
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को हाारों लोगों की मौजूदगी व अनवरत पुष्पवर्षा के बीच राहुल गांधी ने अमेठी सीट के लिए अपना पर्चा दाखिल किया। उन्होंने तीन सेट में अपना नामांकन पत्र पीठासीन अधिकारी के समक्ष दिया और शपथ ली। अमेठी में दूसरे चरण में 23 अप्रैल को चुनाव होना है। राहुल के नामांकन के दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। राहुल के हलफनामे के अनुसार उनके पास दो करोड़ 33 लाख की संपत्ति है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से उनके पास कोई वाहन नहीं है। उन्होंने एचडीएफसी बैंक से 70 लाख का कर्ज लिया था, जिसमें 23 लाख 25 हजार रुपए अब भी बकाया हैं।ड्ढr ड्ढr चिलचिलाती धूप में घंटों खड़े रहे लोगों ने भी यह साबित किया कि उनका गांधी-नेहरू परिवार से कितना गहरा भावनात्मक लगाव है। सोनिया गांधी भी इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी व विधानमण्डल दल के नेता प्रमोद तिवारी भी शामिल हुए। लोगों के उत्साह का आलम यह था कि राहुल व सोनिया गांधी के काफिले को अमहट से कलेक्ट्रेट तक पाँच किमी दूरी तय करने में चार घंटे लग गए। पूरी सड़क गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों से पट गई।ड्ढr ड्ढr नामांकन के पहले राहुल ने पार्टी अध्यक्ष तथा मां सोनिया गांधी के साथ मुसाफिरखाना से सुलतानपुर तक रोड शो किया। लगभग तीस किलोमीटर के इस पूरे रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा लोगों ने राहुल और उनकी मां पर फूल बरसाए। कांग्रेस के दोनों नेता कार की फुट बोर्ड पर खड़े थे तथा लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। सोनिया गांधी अपने बेटे के नामांकन के लिए शनिवार सुबह नौ बजे फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंची, जबकि राहुल गांधी शुक्रवार देर रात ही आ गए थे।ड्ढr राहुल की बहन प्रियंका गांधी बडेरा अपने श्वसुर की मौत के कारण भाई के नामांकन में नहीं आ सकीं। शुक्रवार को राहुल गांधी को भी बहनोई राबर्ट बढेरा के पिता के निधन के कारण बिहार और उत्तर प्रदेश में अपनी चुनावी सभा रद्द करनी पड़ी थी।शिक्षा के बारे में हलफनामें में कहा गया है कि 1में माध्यमिक शिक्षा पास करने के बाद अमेरिका में फ्लोरिडा के रोलिंग कॉलेज से कला में स्नातक किया और 1में कैम्ब्रिज से एम फिल डिग्री ली। नई दिल्ली के साकेत में एक माल में राहुल की दो दुकाने हैं जिनमें एक की कीमत एक करोड़ आठ लाख तथा दूसरे की कीमतड्ढr 55 लाख 80 हजार है।ड्ढr ड्ढr उन्होंने वित्तीय वर्ष 2008-0में 11 लाख 20 हजार 880 रुपया आयकर तथा पांच लाख 32 हजार 5पया सेवा कर के रूप में जमा किया है। उन्होंनें शेयर में पैसे नहीं लगाए हैं। जीवन बीमा और राष्ट्रीय बचत पत्र में उन्होंने 10 लाख 2हजार रुपया निवेश किया है। उनके पास नगद 70 हजार रुपया है तो तीन बैंक खातों में 10 लाख हजार रुपए जमा हैं। राहुल महरौली में एक फॉर्म हाउस के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत नौ लाख 86 हजार रुपये है इसके अलावा हरियाणा के फरीदाबाद में उनकी छह एकड़ खेती की जमीन भी है जिसकी कीमत 28 लाख 22 हजार रुपये है। उनके पास 333 ग्राम आभूषण भी हैं जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें