फोटो गैलरी

Hindi News आईपीएल को नहीं मिला ऑफिशियल स्टेटस

आईपीएल को नहीं मिला ऑफिशियल स्टेटस

इंडियन प्रीमियर लीग 20-20 के रनों और विकेटों को आधिकारिक मान्यता नहीं दी जाएगी। विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय क्रिकेट बोर्ड...

 आईपीएल को नहीं मिला ऑफिशियल स्टेटस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग 20-20 के रनों और विकेटों को आधिकारिक मान्यता नहीं दी जाएगी। विश्व क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) भारतीय क्रिकेट बोर्ड समर्थित करोड़ों रुपए के आईपीएल का सम्मान करती है। बेशक इसमें विश्वभर के टॉप क्रिकेट स्टार हिस्सा लेंगे लेकिन यह भारत का घरेलू टूर्नामेंट ही माना जाएगा। यह बात आईसीसी के प्रवक्ता जेम्स फिट्जगेराल्ड ने कही। जब उनसे पूछा गया कि आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को मान्यता मिलेगी, उन्होंने कहा, आईपीएल इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट हैं। इसलिए यहां खेले गए मैचों को 20-20 का इंटरनेशनल स्टेटस नहीं मिलेगा। आईपीएल शहरी टूर्नामेंट हैं। इसके आठ फ्रेंचाइजरों ने पिछले माह मुम्बई में ऑक्शन के जरिए खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में शामिल किया। बेशक इसे आईसीसी से आधिकारिक मान्यता नहीं मिली लेकिन विश्व के क्रिकेटरों ने इसमें अच्छी-खासी रुचि दिखाई। 18 अप्रैल से 1 जून तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए मिले। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सालभर में खिलाड़ी जितना पैसा कमाते हैं उन्हें 44 दिन के क्रिकेट में इससे कई गुना ज्यादा पैसे मिल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें