फोटो गैलरी

Hindi News ‘सुरक्षा के कारण टला पाक दौरा’

‘सुरक्षा के कारण टला पाक दौरा’

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम का पाक दौरा खराब सुरक्षा स्थितिआें की वजह से स्थगित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफेन स्मिथ ने कहा कि दौरा स्थगित करने की वजह बेहद...

 ‘सुरक्षा के कारण टला पाक दौरा’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने स्पष्ट किया है कि उनकी टीम का पाक दौरा खराब सुरक्षा स्थितिआें की वजह से स्थगित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री स्टीफेन स्मिथ ने कहा कि दौरा स्थगित करने की वजह बेहद लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नहीं है ऐसा केवल खिलाड़ियों पर किसी संभावित खतरे को टालने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि कंगारू टीम को पाक न भेजने के पीछे भारत में खेले जाने वाली आईपीएल है लेकिन मैं इस बात को सिरे से खारिज करता हूं। श्री स्मिथ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की सबसे बड़ी चिंता खिलाड़ियों की सुरक्षा हिफाजत और कल्याण की है। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को विश्व चैम्पियनों ने पाकिस्तान का प्रस्तावित दौरा स्थगित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया की पाक दौरा 2मार्च से शुरू होने वाला था मगर लाहौर में दो फिदाईन हमलों में 25 लोगों के मारे जाने के बाद कल उसे टाल दिया गया। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 1में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था। सीए के फैसले से निराश रमीज राजा पाक के पूर्व कप्तान रमीज रजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पाक दौरे से पीछे हटने पर निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इससे उनके देश को नुकसान होगा और पाक क्रिकेट पर बुरा असर पड़ेगा। पाक क्रिकेट के टेलीविजन अधिकारों की बिक्री आगामी महीने तेजी पर रहेगी और मुझे डर है कि मौजूदा हालात से इसमें गिरावट आएगी। राजा ने कहा कि जब कोई टीम यहां खेलने नहीं आएगी तो पाकिस्तान के युवा खिलाड़ियों का भी मनोबल गिरेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें