फोटो गैलरी

Hindi News क्लास में किताब-कॉपी के साथ नजर आएंगे माही!

क्लास में किताब-कॉपी के साथ नजर आएंगे माही!

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पटखनी देकर 20-20 वर्ल्ड कम जीतने के बाद वन डे टीम इंडिया के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी एक और मैदान जीतने को तैयार हैं। यह मैदान क्रिकेट का नहीं, बल्कि सेंट जेवियर्स कालेज...

 क्लास में किताब-कॉपी के साथ नजर आएंगे माही!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पटखनी देकर 20-20 वर्ल्ड कम जीतने के बाद वन डे टीम इंडिया के कैप्टन महेन्द्र सिंह धोनी एक और मैदान जीतने को तैयार हैं। यह मैदान क्रिकेट का नहीं, बल्कि सेंट जेवियर्स कालेज में बी. कॉम की परीक्षा होगी। क्रिकेट और विज्ञापनों में छाए रहने वाले माही तमाम व्यस्तताआें के बीच अपनी अधूरी पढ़ाई को पूरा करना चाहते हैं। दरअसल लाखों दिलों की धड़कन माही के मन में अब महेन्द्र सिंह धोनी-बी.कॉम बनने की ख्वाहिश जगी है।ड्ढr ड्ढr सेंट जेवियर्स कालेज के प्राचार्य निकोलस टीटे ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि माही खेल कोटे से कालेज में प्रवेश पाना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने रांची यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक से मुलाकात की है। प्राचार्य ने बताया, ‘उन्होंने हमारे कालेज से बी. कॉम करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तता और उनके स्टारडम की वजह से उन्हें पढ़ाई में दिक्कत आ सकती है। यूनिवर्सिटी की अनुमति लेने के साथ ही हमें और औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। दरअसल प्राचार्य की आशंकाएं बेवजह नहीं हैं।ड्ढr ड्ढr बुधवार को जब माही कालेज के कैनवास बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए सैकड़ों छात्र-छात्राएं एकत्र हो गए। छात्रों की भीड़ की वजह से वहां भगदड़ मच गई। माही जबसे रांची पहुंचे हैं, मीडिया उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहा है। जाहिर है कि कामर्स की डिग्री हासिल करने के बाद माही को क्रिकेट से होने वाली कमाई को गिनने में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें