फोटो गैलरी

Hindi News प्रोफेसर के घर पर हमला, तोड़फोड़

प्रोफेसर के घर पर हमला, तोड़फोड़

ाजी मुहम्मदपुर थाना अंतर्गत खबड़ा रोड स्थित पानी टंकी के निकट बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्रनाथ मिश्र के आवास में शुक्रवार को तड़के उनके नौकर विकास की संदिग्ध...

 प्रोफेसर के घर पर हमला, तोड़फोड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ाजी मुहम्मदपुर थाना अंतर्गत खबड़ा रोड स्थित पानी टंकी के निकट बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. वीरेन्द्रनाथ मिश्र के आवास में शुक्रवार को तड़के उनके नौकर विकास की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। अनुसूचित जाति के बाल मजदूर विकास की हत्या का आरोप लगाते हुए उसके परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने शुक्रवार पूर्वाह्न् डॉ. मिश्र के आवास पर हमला बोल दिया। उग्र भीड़ ने मकान पर जमकर तोड़फोड़ की, पर कमरों में ताले लगे रहने तथा पुलिस के पहुंच जाने से परिजनों को चोट नहीं आयी।ड्ढr ड्ढr प्रोफेसर और उनकी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे लोगों ने कलमबाग रोड और खबड़ा रोड भी जाम कर दिया। वज्र वाहन और सशस्त्र पुलिस दस्ते के पहुंचने के बावजूद जब उग्र भीड़ ने कई घंटे तक नौकर की लाश को पोस्टमार्टम के लिएउठाने नहीं दिया, तो डीएम विनय कुमार और एसपी रत्न संजय को घटनास्थल पर पहुंचना पड़ा। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। दूसरी आेर से भीड़ ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। भीड़ पर काबू पाने के बाद पुलिस ने मकान से डॉ. वीरेन्द्र के मां-बाप, पत्नी एवं दो बेटियों को निकालकर हिरासत में ले लिया।ड्ढr ड्ढr आरा में छात्रों का परीक्षा केन्द्र पर हंगामा, पथरावड्ढr आरा (आ.सं.)। पाठय़क्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने से आक्रोशित स्नातक अंतिम वर्ष के भौतिकी के परीक्षार्थियों ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा का बहिष्कार किया। उग्र परीक्षार्थियों द्वारा एसबी कॉलेज केन्द्र पर पथराव और हंगामा भी किया गया। बहिष्कार की कोशिश में जुटे परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच यहां तीखी झड़प के बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ दिया यही नहीं केन्द्र पर परीक्षार्थियों को संगीनों के साये में परीक्षा देने को विवश होना पड़ा। आक्रोशित छात्रों ने विवि मुख्यालय पर हंगामा मचाया और परीक्षा नियंत्रक तथा कुलपति के विरोध में नारेबाजी की। सूत्रों के अनुसार पाठय़क्रम से बाहर के प्रश्न पत्र पूछे जाने से क्षुब्ध जैन महाविद्यालय केन्द्र के परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने के बाद वे लोग महाराजा कॉलेज केन्द्र पर पहुंचे मगर इसके पूर्व ही यहां के परीक्षार्थी शांतिपूर्ण बहिष्कार कर चुके थे। वकायदा लिखित आवेदन पर केन्द्राधीक्षक से हस्ताक्षर करा परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें