फोटो गैलरी

Hindi News सरकार प्रदत्त सारी सुविधाएं मिलेंगी : स्टीफन मरांडी

सरकार प्रदत्त सारी सुविधाएं मिलेंगी : स्टीफन मरांडी

उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) को सरकार प्रदत्त सारी सुविधाएं दी जायेंगी। प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याआें का निराकरण होगा। सीएम की सहमति से गृह सचिव के साथ...

 सरकार प्रदत्त सारी सुविधाएं मिलेंगी : स्टीफन मरांडी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उप मुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने कहा कि गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) को सरकार प्रदत्त सारी सुविधाएं दी जायेंगी। प्राथमिकता के आधार पर उनकी समस्याआें का निराकरण होगा। सीएम की सहमति से गृह सचिव के साथ मांगों की समीक्षा करेंगे। पुलिस के समतुल्य बनाने पर भी विचार होगा। उप मुख्यमंत्री 15 मार्च को बिहार क्लब में गृह रक्षा वाहिनी के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की के सम्मेलन में पहुंचते ही होमगार्ड के जवानों ने कहा-हुजूर साल में दो माह ही डय़ूटी मिलती है। इसके लिए भी चढ़ावा देना पड़ता है। इस पर बंधु तिर्की ने कहा कि वह सीएम से बात करेंगे। मांग जायज है। पुलिस की तरह की सुविधाएं दिलाने का वह प्रयास करेंगे। इससे पूर्व गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों ने समान काम के लिए समान वेतन समेत अपनी समस्याएं बतायीं। सम्मेलन को कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, अभिनाथ महतो, शिवशंकर गोप, निरंजन प्रसाद सिंह ने भी संबोधित कर समस्याएं बतायीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें