फोटो गैलरी

Hindi News श्री श्याम फागुन सतरंगी महोत्सव का दूसरा दिन

श्री श्याम फागुन सतरंगी महोत्सव का दूसरा दिन

श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में तीन दिनी फागुन सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन 17 मार्च को केसरिया होली के साथ एकादशी जागरण का आयोजन किया गया। सोमवार को जागरण के प्रारंभ में श्याम सुंदर पोद्दार ने ज्योत...

 श्री श्याम फागुन सतरंगी महोत्सव का दूसरा दिन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री श्याम मंडल के तत्वावधान में तीन दिनी फागुन सतरंगी महोत्सव के दूसरे दिन 17 मार्च को केसरिया होली के साथ एकादशी जागरण का आयोजन किया गया। सोमवार को जागरण के प्रारंभ में श्याम सुंदर पोद्दार ने ज्योत प्रज्जवलित की। श्री गणेश वंदना के साथ संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। सदस्य फागुन की छाई है बहार, उड़े रंग गुलाल.., आयो फागण मेलो, बाबो मोर हेलो.., तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से, होली खेलेंगे गिरधर गोपाल से.. जैसे भजनों पर भक्त झूम रहे थे। समारोह में भगवान श्री श्याम को छप्पन भोग अर्पित किया गया। भजन पुस्तिका का विमोचन समाजसेवी शिव पोद्दार ने किया। मौके पर रमेश सारस्वत, आेम प्रकाश जोशी, सुरेश चंद्र पोद्दार, विवेक ढांढनिया, राकेश सारस्वत, अशोक लोहिया, ज्ञान प्रकाश बागला, बाल कृष्ण परसुरामपुरिया, नीतेश केजरीवाल, संजय अग्रवाल, अशोक लाठ उपस्थित थे। श्रीश्याम मित्र मंडल का स्थापना दिवस मना रांची (सं)। अपर बाजार स्थित श्रीकृष्ण भवन में सोमवार को श्रीश्याम मित्र मंडल का स्थापना दिवस सह रंग-रंगीला फाल्गुन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। खाटू वाले श्रीश्याम बाबा के भक्त भक्ित के साथ गुलाल के रंग में रातभर रंगे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत रात दस बजे प्रभु के श्रंगार और पूजन से हुई। इसके बाद अखंड ज्योत प्रज्जवलित की गयी, तत्पश्चात भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ। मंडल के भजन गायकों ने बारी-बारी से खाटूवाले बाबा की भक्ित में कई भजन प्रस्तुत किये। साथ ही रंग-गुलाल लगा कर उत्सव मनाया। प्रमोद सारस्वत ने बताया कि महोत्सव का समापन 18 मार्च को श्रंगार-पूजन, संकीर्तन और आरती के साथ होगा। इस दिन बाबा को खीर-चूरमा का विशेष भोग भी लगाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें