फोटो गैलरी

Hindi News राजधानी में बिजली संकट गहराया

राजधानी में बिजली संकट गहराया

रक्का की एक यूनिट के दो बार ट्रिप कर जाने से सूबे का कोटा सोमवार को घट गया। साथ ही बरौनी व कांटी में भी उत्पादन ठप रहने से सूबे में बिजली संकट गहरा गया है। विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता एसके घोष ने बताया...

 राजधानी में बिजली संकट गहराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्का की एक यूनिट के दो बार ट्रिप कर जाने से सूबे का कोटा सोमवार को घट गया। साथ ही बरौनी व कांटी में भी उत्पादन ठप रहने से सूबे में बिजली संकट गहरा गया है। विद्युत बोर्ड के प्रवक्ता एसके घोष ने बताया कि फरक्का की एक यूनिट दो बार गयी व आयी। इससे सूबे को 810 से 820 मेगावाट के बीच बिजली मिली। बरौनी थर्मल में रात 7.40 बजे उत्पादन ठप पड़ गया। कांटी थर्मल में तो 1मार्च को उत्पादन शुरू होने की संभावना है। इसमें लगभग तीन सौ मेगावाट बिजली पेसू को शहर के लिए दी गयी। नतीजतन पूरे सूबे में बिजली के लिए हाहाकार की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। राजधानी को छोड़ बाकी सभी शहरों में जबर्दस्त लोडशेडिंग से लोगों की बुरी गत बनी। इधर राजधानी में भी आवंटन पूरा होने केबावजूद मीठापुर व जक्कनपुर ग्रिड से जुड़े मुहल्लों में बिजली की आंखमिचौनी चली। कई मुहल्ले के लोग शाम के बाद ट्रिपिंग की समस्या से परेशान रहे।ड्ढr ड्ढr श्याम बाबा का हुआ भव्य एवं आकर्षक श्रंगारड्ढr पटना (हि.प्र.)। बैंक रोड स्थित शक्ितधाम में अखण्ड ज्योति पाठ का आयोजन किया गया। इसमें 501 महिलाओं ने भाग लिया। पाठ का शुभारंभ पं. कामता प्रसाद दीक्षित के मंत्रोच्चारण से किया गया। महिलाएं रंग -बिरंगी साड़ियों में सज-धजकर बाबा का जय जयकार करती रहीं। पाठों के मंत्रोच्चारण व भजन से सारा वातावरण भक्ितमय हो गया। बंगाल के कारीगरों के द्वारा श्याम बाबा का भव्य एवं आकर्षक श्रंगार किया गया। पूरे रात भजन -कीर्तन का आयोजन होते रहा और भक्त लोग झूमते रहे। भजन संध्या में रमेश मोदी, अक्षय अग्रवाल, शंकर शर्मा नरेन्द्र शर्मा, मनोज केडिया, प्रमोद मिश्रा एवं जे.जे.चौधरी काफी सक्रिय रहे। शक्ितधाम के अमर कुमार अग्रवाल, पुष्पकर अग्रवाल, आत्माराम अग्रवाल एवं किशन खेमका ने बताया कि मंगलवार को सैकड़ों भक्तों द्वारा सवा मनी भोग लगाया जाएगा तथा भण्डारा एवं प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें