फोटो गैलरी

Hindi News सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी : मुख्यमंत्री

सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी : मुख्यमंत्री

सरकार राज्य के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराएगी। साढ़े आठ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी पर लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सोमवार को...

 सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी होगी : मुख्यमंत्री
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार राज्य के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराएगी। साढ़े आठ हजार से अधिक कब्रिस्तानों की घेराबंदी पर लगभग 360 करोड़ रुपये की लागत आएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में सोमवार को दी। वे राजद के जयनंदन प्रसाद यादव के एक तारांकित प्रश्न पर चल रही चर्चा में भाग ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के डीएम और एसपी को कहा गया है कि वे संवेदनशीलता के लिहाज से कब्रिस्तानों की प्राथमिकता सूची बनाएं। इसी के आधार पर वे कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इस मद में 32 करोड़ रुपये दिए गए हैं।ड्ढr ड्ढr इधर लोजपा के महेश्वर सिंह के एक सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि नागरिक विमानन विभाग में मुख्य अभियंता का पद 1से रिक्त है और इसीलिए भंडार का भौतिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 25 जनवरी को राज्य सरकार का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसकी जांच का जिम्मा नागरिक विमानन के महानिदेशक को दिया गया है। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता लगेगा और इसके आधार पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि क्रय समिति की बैठक के बगैर विमान के पार्ट्स नहीं खरीदे जाते। वैसे अध्यक्ष के निर्देश पर इस प्रश्न को स्थगित कर दिया गया।ड्ढr ड्ढr बिहार के पिछड़ेपन का मुद्दा संसद में उठाने को लालू-पासवान की ओर नीतीश ने हाथ बढ़ायाड्ढr पटना (हि.ब्यू.)। बिहार के पिछड़ेपन का मुद्दा संसद में उठवाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेलमंत्री लालू प्रसाद और केन्द्रीय इस्पात व रसायन मंत्री रामविलास पासवान की ओर हाथ बढ़ाया है। राज्य के तमाम दलों के सांसदों को एकजुट करने में लगे मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में राजद और लोजपा के सुप्रीमो से टेलीफोन पर बात की है। उनदोनों ने भी उन्हें सहायता का भरोसा दिलाया है। अप्रैल में श्री कुमार दिल्ली जायेंगे, जहां भाजपा, जदयू, राजद और लोजपा समेत सभी दलों के सांसदों के साथ बैठक में पूरी रणनीति तय करेंगे। सोमवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री ने बताया कि विधानमंडल के बजट सत्र के बाद वे दिल्ली जायेंगे। वहां संसद में बिहार का मामला उठाने के लिए तिथि तय की जायेगी। सांसदों के साथ विचार-विमर्श करके मुद्दों का निर्धारण होगा। श्री कुमार ने कहा कि श्री प्रसाद और श्री पासवान से बात करने के अलावा भाजपा और जदयू के राष्ट्रीय नेताओं से भी मदद मांगी गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें